Advertisment

यूपी में बिजली के गलत बिल ठीक करने को चलेगा विशेष अभियान, 17 से लगेगा मेगा कैंप

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने गुरुवार को बताया कि विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी उपभोक्ताओं की ओर से गलत बिल की शिकायत आ रही हैं।

author-image
Deepak Yadav
mega camp in up for electricity bill corrections

यूपी में बिजली के गलत बिल ठीक करने को चलेगा विशेष अभियान Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं के गलत बिल ठीक करने के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलेगा। इसके तहत प्रत्येक वितरण खंड में 17, 18 और 19 जुलाई को मेगा कैम्प लगेगा। इसमें नये कनेक्शन, विद्युत भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने और बिजली से जुड़े अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जायेगा। 

Advertisment

गलत बिल की शिकायत मिल रहीं

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने गुरुवार को बताया कि विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी उपभोक्ताओं की ओर से गलत बिल की शिकायत आ रही हैं। इस समस्या के निस्तारण को लेकर प्रदेश में बिल रिवीजन के लिए वितरण खंड के स्तर पर मेगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों यथा स्थानीय समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, एफ.एम. रेडियो, जनप्रतिनिधियों से संवाद, जनसम्पर्क, मुनादी से कराया जायेगा जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। 

सुबह 10 से शाम पांच बजे लगेगा तक कैम्प

Advertisment

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के लिये अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) नोडल अधिकारी होंगे। मेगा कैम्प में प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्प डेस्क पर सुनिश्चित किया जायेगा और शिकायत व आवेदन करने वाले की सही जानकारी दर्ज की जाएगी। बिल रिवीजन की कार्यवाही सात दिन में पूर की जाएगी। कैम्पों का आयोजन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- केजीएमयू के डॉक्टरों का करिश्मा, फेफड़ों की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित युवक को दिया नया जीवन

यह भी पढ़ें- पीएम के गढ़ में शुक्रवार को निजीकरण का विरोध, आयोग की सुनवाई में उपभोक्ता परिषद करेगा बिजली दरें कम करने की पैरवी

Advertisment

यह भी पढ़ें- आयोग की सुनवाई में उठेगा निजीकरण का मुद्दा : संघर्ष समिति ने कहा- झूठे आंकड़ों पर नहीं बिकने देंगे बिजली कंपनियां

electricity
Advertisment
Advertisment