Advertisment

अमेरिका में KGMU के तीन डॉक्टरों ने रचा इतिहास, द लिवर मीटिंग में चुने गए शोध पत्र

वाशिंगटन डीसी में सात से 11 नवंबर तक आयोजित अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लिवर डिजीज की वार्षिक वैज्ञानिक बैठक द लिवर मीटिंग में डॉ. अजय कुमार पटवा, डॉ. सुधीर कुमार वर्मा, डॉ. संजीव कुमार वर्मा का शोधपत्र चयनित किया गया है।

author-image
Deepak Yadav
kgmu dotors

डॉ. अजय पटवा, डॉ. सुधीर वर्मा और डॉ. संजीव वर्मा। Photograph: (KGMU)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के तीन डॉक्टरों ने इतिहास रचते हुए अमेरिका में परचम लहराया है। वाशिंगटन डीसी में सात से 11 नवंबर तक आयोजित अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लिवर डिजीज की वार्षिक वैज्ञानिक बैठक द लिवर मीटिंग में पहली बार विश्वविद्यालय के हेपेटोबिलियरी डिवीजन, मेडिसिन विभाग और पीडियाट्रिक्स विभाग के तीन वरिष्ठ संकाय सदस्यों डॉ. अजय कुमार पटवा, डॉ. सुधीर कुमार वर्मा, डॉ. संजीव कुमार वर्मा का शोधपत्र चयनित किया गया है।

कुलपति ने दी बधाई

इन विशेषज्ञों ने विश्वभर से आए हेपेटोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, ट्रांसप्लांट विशेषज्ञों और बाल-यकृत रोग विशेषज्ञों ने आधुनिक शोध प्रस्तुत किए। इस उपलिब्ध पर विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र आतम और कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने तीनों डॉक्टरों को बधाई दी है। 

डॉ. अजय कुमार पटवा : इन्फेक्शन वाले और बिना इन्फेक्शन वाले मरीजों में लिवर ट्रांसप्लांट और थेरेप्यूटिक प्लाज्मा एक्सचेंज के प्रभावः एएआरसी डेटाबेस पर आधारित प्रोपेन्सिटी स्कोर-मैच्ड अध्ययन।

डॉ. सुधीर कुमार वर्मा : एक्यूट ऑन क्रोनिक लिवर फेलियर वाले मरीजों के लिवर और तिल्ली की कठोरता में होने वाले तीव्र परिवर्तन का रोग निदान के लिए महत्व, हेपेटिक ऑस्टियोडिस्ट्रॉफी के मरीजों में ओरल आइबेंड्रोनेट की प्रभावशीलता और सुरक्षा।

Advertisment


डॉ. संजीव कुमार वर्मा : स्प्लीनिक स्टिफनेस और आकार द्वारा नॉन-सिरोटिक पोर्टल फाइब्रोसिस और एक्स्ट्रा-हेपेटिक पोर्टल वेन ऑब्स्ट्रक्शन का बाल्यावस्था में विभेदीकरण : प्रॉस्पेक्टिव ऑब्जर्वेशनल अध्ययन।

यह भी पढ़ें- Health News : दिल के मरीज परेशान, लारी में जांच के लिए जनवरी की डेट

यह भी पढ़ें- एआई से पेट और आंत की बीमारियों की सटीक पहचान, विकसित हुई ये आधुनिक तकनीक

Advertisment

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

KGMU
Advertisment
Advertisment