Advertisment

Health News : दिल के मरीज परेशान, लारी में जांच के लिए जनवरी की डेट

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में जांच करवाने के लिए पहुंच रहे दिल के मरीजों को दो माह बाद जनवरी की तारीख मिल रही है।

author-image
Deepak Yadav
Department of Cardiology KGMU

लारी कार्डियोलॉजी विभाग Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में जांच करवाने के लिए पहुंच रहे दिल के मरीजों को दो माह बाद जनवरी की तारीख मिल रही है। गंभीर मरीजों की भी तत्काल जांच नहीं हो पा रही है। इन्हें भी 24 घंटे बाद का समय दिया जा रहा है।

टूडी ईको के लिए 28 जनवरी की डेट

कैसरबाग के 35 वर्षीय नरेश सिंह शनिवार सुबह 10 बजे लारी पहुंचे। ओपीडी में डॉक्टर ने देखने के बाद टूडी ईको जांच लिख दी। नरेश को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिवारजन काउंटर पर तारीख लेने पहुंचे तो उन्हें 28 जनवरी को बुलाया गया। परिजनों का कहना है कि मरीज की हालत ठीक नहीं है। इसके बावजूद ढाई माह बाद की तारीख दी गई।

पहले गंभीरों की जांच

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने कहा​ कि लारी में मरीजों का भार बहुत ज्यादा है। इसलिए पहले गंभीर मरीजों की जांच कराई जाती है। प्रयास किए जा रहे है कि मरीजों को जांच के लिए लंबा समय न मिले। 

Health News | KGMU

यह भी पढ़ें- एआई से पेट और आंत की बीमारियों की सटीक पहचान, विकसित हुई ये आधुनिक तकनीक

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Health News KGMU
Advertisment
Advertisment