/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/lucknow-2025-10-08-08-21-21.jpg)
दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से सनसनी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत से सनसनी फैल गई। दोनों मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दोनों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पहली घटना : दुबग्गा में फंदे से लटका मिला युवक
थाना दुबग्गा क्षेत्र के ग्राम जेहटा निवासी नितिन शर्मा उर्फ गोलू शर्मा (28) पुत्र गुड्डू शर्मा कारपेंटर का काम करता था। परिजनों के अनुसार, नितिन ने अज्ञात कारणों से अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली थी। उसे देखकर परिजनों ने उतारकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दुबग्गा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विवाहित था।
दूसरी घटना : ठाकुरगंज में पानी में तैरता मिला शव
इसी दिन थाना ठाकुरगंज पुलिस को सूचना मिली कि मेंहदी घाट पर पानी में एक अज्ञात युवक का शव तैरता दिखाई दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है। बाद में मृतक की पहचान आर्यन वर्मा उर्फ रिशू पुत्र अरुण कुमार निवासी विशाल सिटी, भोला नर्सरी के पास थाना ठाकुरगंज के रूप में हुई। शव की शिनाख्त मृतक के बड़े भाई आकाश वर्मा ने की। प्रथमदृष्टया शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू की।
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर छात्र का अपहरण, एक गिरफ्तारLucknow News:राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर बदमाश ने इंटर के छात्र का अपहरण कर लिया और उसे गेमिंग स्कैम में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित छात्र सआदतगंज के मोमीननगर निवासी अशफाक है। वारदात में छात्र का दोस्त और उसका भाई भी शामिल पाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। गेमिंग स्कैम में फंसाने और जेल भेजने की दी धमकीपीड़ित की मां शब्बो खातून के मुताबिक, शनिवार रात करीब नौ बजे उनका बेटा अशफाक अपने दोस्त अयान के साथ घर से निकला। अयान उसे चाय पिलाने के बहाने अलीगंज ले गया। दोनों लौट ही रहे थे कि रास्ते में एसयूवी सवार मड़ियांव के केशवनगर निवासी दीनेंद्र कुमार सिंह ने उन्हें रोक लिया। खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर दीनेंद्र दोनों को गाड़ी में बैठा कर गेमिंग स्कैम में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देने लगा। छात्र को छोड़ने के बदले परिवार से दो लाख रुपये की फिरौती मांगीआरोप है कि दीनेंद्र ने अशफाक को बुरी तरह पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया। उसने छात्र को छोड़ने के बदले परिवार से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस बीच अयान ने अपने भाई सलमान को बुला लिया। तीनों कुछ देर के लिए एसयूवी के पीछे गए और लौटकर अशफाक से कहा कि रकम दे दी गई है, अब तुम घर जाकर हमें पैसे दे देना। इसके बाद रात करीब दो बजे अशफाक को घर के पास छोड़कर तीनों फरार हो गए। फरार अयान और सलमान की तलाश की जा रहीशब्बो खातून ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उनका आरोप है कि दीनेंद्र ने अशफाक को झांसे में लेने के लिए उसे अलीगंज थाने तक भी ले गया था, लेकिन वहां से बाहर ही लौट आया। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर ने बताया कि मुख्य आरोपी दीनेंद्र को गिरफ्तार कर उसकी एसयूवी बरामद कर ली गई है। फरार अयान और सलमान की तलाश की जा रही है। |
केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा के नाम पर 2.10 लाख की ठगीLucknow News:राजधानी के जानकीपुरम निवासी विनोद कुमार यादव के साथ केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा का पैकेज दिलाने के नाम पर 2.10 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उत्तराखंड के बलवंत कन्याल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भुगतान के बाद भी न तो यात्रा कराई गई और न ही पैसे लौटाएविनोद कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने 15 जुलाई 2024 को उत्तराखंड के भरतपुरी, रामनगर निवासी बलवंत कन्याल से हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा के लिए पैकेज बुक कराया था। इसके लिए उन्होंने 2.10 लाख रुपये का भुगतान किया। भुगतान के बाद भी न तो यात्रा कराई गई और न ही पैसे लौटाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांचपीड़ित के मुताबिक, लगातार फोन करने पर आरोपी ने केवल 10 हजार रुपये वापस किए और बाकी रकम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने जानकीपुरम थाने, पुलिस कमिश्नर और प्रमुख सचिव को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। |
धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वाले पांच आरोपी एटीएस रिमांड परLucknow News देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचने वाले ‘मुजाहिदीन आर्मी’ संगठन से जुड़े पांच युवकों से एटीएस ने मंगलवार को पूछताछ शुरू कर दी। एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर पांचों को आठ दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर एटीएस को सौंपा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके निशाने पर दो ऐसे हिंदू धर्मगुरु थे, जो भड़काऊ भाषण देने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। पांचों का आमना-सामना कराकर गहन पूछताछ की गईमंगलवार सुबह करीब 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस की टीम सुल्तानपुर निवासी अकमल रजा, सोनभद्र के सफिल सलमानी उर्फ अली रिजवी, कानपुर के मोहम्मद तौसीफ, रामपुर के कासिम अली और फतेहपुर के मोहम्मद रजा को रिमांड पर लेकर मुख्यालय पहुंची। वहां पांचों का आमना-सामना कराकर गहन पूछताछ की गई। व्हाट्सऐप ग्रुप ‘मशवरा’ से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी मांगीअधिकारियों ने आरोपियों से उनके व्हाट्सऐप ग्रुप ‘मशवरा’ से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी मांगी। जिनके नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश के लिए एटीएस की टीमें अलग-अलग जिलों में भेजी गई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों से फंडिंग के स्रोत और बैंक खातों के लेनदेन को लेकर भी सवाल किए गए। आपत्तिजनक सामग्री मिलने की संभावना जताई जा रहीएटीएस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को पांचों आरोपियों को लेकर टीम कुछ ठिकानों पर छापेमारी करेगी। इस दौरान हथियार और आपत्तिजनक सामग्री मिलने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां मामले में विदेशी कनेक्शन और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान पर भी फोकस कर रही हैं। |
यह भी पढ़े : Crime News: आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पदार्फाश, दस गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट के 49 हजार रुपये बरामद