/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/kanshiram-memorial-2025-10-08-09-11-31.jpg)
महारैली का आयोजन नौ अक्टूबर को।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुवाई में बंगला बाजार चौराहा, पुरानी जेल स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर महारैली आयोजित होगी। इस दौरान सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि कार्यक्रम के दौरान कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया गया है।
करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना
पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना के मद्देनजर कदम-कदम भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। रैली में शामिल हर व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि भीड़ व्यवस्थित रूप से स्थल तक पहुँच सके।
इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे
रैली सुबह श्रद्धा सुमन अर्पित करने के कार्यक्रम से शुरू होगी और दिनभर जारी रहेगी। पुलिस ने कहा है कि इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे। बंगला बाजार चौराहा और आसपास के मार्गों पर वाहनों का मार्ग बदल दिया जाएगा, ताकि भीड़ और वाहनों के बीच व्यवधान न हो।इस दिन माहौल पूरी तरह राजनीतिक और उत्साही रहेगा। हर हाथ में हाथी प्रतीक वाले झंडे और बैनर होंगे। दूर-दराज से आने वाले वाहन भी झंडे-बैनर से सजे दिखेंगे। बसपा कार्यकर्ताओं का जोश और उमंग हर दिशा में दिखाई देगा।
पुलिस और अर्धसैनिक बल हर कदम पर मुस्तैद रहेंगे
सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को छावनी जैसा माहौल दिया जाएगा। पुलिस और अर्धसैनिक बल हर कदम पर मुस्तैद रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहेंगे। अधिकारियों ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होगा।इस तरह, कांशीराम की याद में होने वाली इस महारैली को सुरक्षा, सुव्यवस्था और उत्साहपूर्ण माहौल के साथ मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़े : Crime News: आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पदार्फाश, दस गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट के 49 हजार रुपये बरामद