Advertisment

Lucknow Crime: महिला होमगार्ड की हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास

लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में वर्ष 2010 में महिला होमगार्ड लीला सिंह की हत्या के मामले में आरोपी पिंटू रावत को अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

author-image
Shishir Patel
Operation Conviction

सांकेतिक फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।   राजधानी के गाजीपुर क्षेत्र में वर्ष 2010 में हुई महिला होमगार्ड की हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी पिंटू रावत को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया।सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि वादी कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 27 अप्रैल 2010 को उन्हें सूचना मिली कि समद्दीपुर गांव में रहने वाली महिला होमगार्ड लीला सिंह के साथ पिंटू रावत अक्सर आता था। उस दिन पिंटू लीला के घर से एक बक्सा ले जा रहा था, जिसमें तेज बदबू और पानी टपक रहा था।

दोषी को 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

मकान मालकिन विमला देवी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बक्सा खोलकर देखा तो उसमें लीला सिंह का शव मिला था। इसके आधार पर पिंटू रावत पर हत्या और साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया गया।अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और दोषी को 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस आयुक्त लखनऊ और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अदालतों में प्रभावी पैरवी की गई। तब जाकर यह संभव हो पाया।

पुलिस ने हरियाणा से वांछित अफीम तस्कर रोहतास उर्फ फौजी को किया गिरफ्तार

Lucknow Crime:थाना गोसाईगंज पुलिस ने हरियाणा के सिरसा जिले से लगभग एक साल से फरार चल रहे बड़े अफीम (पोस्ता तृण) तस्कर रोहतास उर्फ फौजी (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर लखनऊ लाया और अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल के कुशल निर्देशन में की गई। विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस उपायुक्त वसन्थ कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ रूणवाल, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त अपूर्वा पांडेय और प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई।

तीन अभियुक्तों को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार 

पिछले दिनों गोसाईगंज पुलिस ने इंदिरा नहर, सिठौली कला पुल के पास कमलापथ तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों – रामसहाय, बसंत यादव और प्रमोद रावत – को 317.15 किलो अफीम पोस्ता के साथ गिरफ्तार किया था। अफीम भरी बोरियों को लकड़ियों से ढककर ट्रक में छिपाया गया था। पूछताछ में पता चला कि यह अफीम पोस्ता पंजाब में स्मैक और हेरोइन के मिश्रण के लिए भेजी जा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम थी।इस घटना में ट्रक मालिक रोहतास उर्फ फौजी, ट्रक ड्राइवर गुरुबक्श सिंह और अन्य आरोपी फरार हो गए थे। अभियुक्त अरविन्द ने बाद में आत्मसमर्पण किया और गुरुबक्श को 29 अगस्त, 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।अंततःगोसाईगंज पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा के सिरसा से रोहतास उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

अलीगंज पुलिस ने घर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Lucknow Crime:थाना अलीगंज पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों अक्षय राजपूत उर्फ मयंक (26 वर्ष) और विकास (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। अनीता सिंह पत्नी शिवलाल, निवासी सेक्टर के पुरनिया ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसके घर से जेवरात और नकदी चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

पुलिस ने चोर के आभूषण को किया बरामद 

प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में गठित पुलिस टीम लोक सेवा आयोग के पास चेकिंग कर रही थी कि सूचना मिली कि चोरी से जुड़े आरोपी केन्द्रीय विद्यालय के पास खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने कुछ दूरी पर घेर-घार कर उन्हें पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपीयों ने अपने नाम-पते बताए और चोरी का सामान रखने की बात स्वीकार की। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन पायल, दो झुमके, एक झाला, एक मंगलसूत्र का पेंडल और एक चांदी का झुमका बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छह अक्टूबर को सेक्टर-के पुरनिया में एक घर से चोरी की थी और यह सामान बेचने जा रहे थे।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पदार्फाश, दस गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: रॉक फॉस्फेट अनुदान घोटाले में फरार आरोपी राजकुमार मित्तल को ईओडब्ल्यू ने ग्रेटर नोएडा से दबोचा

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट के 49 हजार रुपये बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: कैंसर पीड़ित पिता के घर का पल भर में बुझ गया चिराग, सड़के हादसे में बेटे-बेटी की मौत

news Lucknow
Advertisment
Advertisment