/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/thakurganj-police-2025-10-20-18-27-43.jpg)
मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर को दो अलग-अलग मामलों में मोबाइल चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं।
ठाकुरगंज में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की
पहली शिकायत वादी गोपाल ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने बताया कि उनके पिता के इलाज के दौरान बालागंज स्थित अस्पताल से उनका वीवो कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया। वहीं दूसरी शिकायत गोविंद प्रसाद ने दी, जिनका ओप्पो ए-17 मोबाइल मरी माता मंदिर, बालागंज स्थित दुकान से चोरी हुआ था। दोनों मामलों में थाना ठाकुरगंज में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तीन चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 19 अक्टूबर को मूसा बाग पार्क के पास छापेमारी कर तीन आरोपियों प्रियाश उर्फ बऊअन, रोमान और रिंकू उर्फ समद आलम को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइलों के साथ अन्य तीन चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बरामद मोबाइलों की पहचान कर पीड़ितों को सुपुर्दगी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए आगे की जांच जारी है।
थाना नाका हिण्डोला पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा,बाइक बरामदLucknow Crime:थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पीड़ित हरिओम गुप्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने अपनी टीवीएस अपाचे बाइक होटल माँ का आर्शीवाद के बगल की गली में खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वे गाड़ी लेने पहुंचे तो बाइक वहां से गायब मिली।
![]()
युवक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थाकाफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो वादी ने थाना नाका हिण्डोला में 19 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराई।घटना के खुलासे हेतु थाना नाका पुलिस टीम चौकसी बढ़ाते हुए चौकी क्षेत्र बाद में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारबाग से बांसमंडी चौराहे की ओर आ रहे एक युवक को रोकने की कोशिश की। युवक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार था। युवक के गिरोह के बारे में जुटाई जा रही जानकारीपुलिस ने घेराबंदी कर मोहन होटल के आगे नहर पुल के पास से उक्त बाइक बरामद कर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम यश कुमार उर्फ छोटू है जो मझौली मैरवा सोसायटी कॉम्प्लेक्स, थाना मैरवा, जिला सिवान (बिहार) का रहने वाला है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या युवक किसी वाहन चोरी गिरोह से जुड़ा है। |
यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता