Advertisment

Crime News : महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम, खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं

लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के नरेन्दी गांव में 45 वर्षीय शकुंतला देवी ने किसान पथ से सटे खेत में जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मृत्यु के बाद से वह मानसिक तनाव में थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
PHANSHI 1

बीबीडी थानाक्षेत्र में महिला फांसी पर झूली।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के बीबीडी थानाक्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला ने खुदकुशी क्यों किया। इसके बारे में पुलिस परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 

खेत में जाकर की खुदकुशी 

सोमवार की सुबह साते बजे बीबीडी पुलिस को सुरेश कुमार पुत्र स्व. अयोध्या ग्राम प्रधान नरेन्दी गांव ने सूचना दिया कि  ग्राम नरेन्दी पो-जुग्गौर थाना बीबीडी निवासी- शकुन्तला देवी पत्नी स्व. परेश उम्र करीब 45 वर्ष ने किसान पथ से सटे खेत में जामुन के पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट 

थाना बीबीडी पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन भी सुसाइड करने के पीछे कोई कारण नहीं बता पा रहे है।

यह भी पढ़ें: Crime News: सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, पांच स्पोर्ट्स बाइक सीज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया लखनऊ का सीरियल किलर सोहराब फरार, STF तलाश में जुटीं

यह भी पढ़ें: आलमबाग से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Good News : शहीद पथ पर दिन में केवल छह घंटे ही चल सकेंगे छोटे भारी वाहन

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर हड़पी सैन्य अधिकारी की 150 करोड़ की जमीन, नामांतरण के दौरान खुला राज

Lucknow suicide
Advertisment
Advertisment