Advertisment

Road accident:जिस सड़क ने छीनी बहन और भाई की जिंदगी, उसी ने अब जया को भी लील लिया, 11 साल में तीन की मौत से टूटा परिवार

राजस्थान के कोटा में खाटू श्याम धाम जा रही कार के सड़क हादसे में लखनऊ की जया शर्मा समेत चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जया के परिवार पर यह तीसरा सड़क हादसे का शोक है पहले भाई और बहन की मौत हो चुकी है। अब जया की मौत ने मां-बाप को पूरी तरह तोड़ दिया है।

author-image
Shishir Patel
Khatu Shyam accident1

नमन और जया की फाइल फोटो, गुमसुम बैठा पिता।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजस्थान सड़क हादसे में लखनऊ के अमीनाबाद की रहने वाली जया शर्मा की मौत से परिवार पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा है। चूंकि इनके घर में ग्यारह साल के अंदर में सड़क हादसे में यह तीसरी मौत है। जया से पहले इनके भाई और बहन की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। अब जया की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पिता और माता का रो-रोकर बुरा हाल है। जया ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जया पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर की थी। 

Advertisment

पिता बोले- अब तीसरी को कंधा देने की नहीं रही हिम्मत 

जया के पिता विनोद कुमार अमीनाबाद में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। मां मंजू गृहणी है। पुलिस के अनुसार विनोद के पांच बच्चे अभिषेक, पिंकी, सोनाली, हर्षित और जया थे। जिसमें से 17 अप्रैल 2014 को सोनाली की और दो अगस्त 2022 को अभिषेक की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। अब रविवार को जया की मौत सुनने के बाद पूरा परिवार अवाक रह गया है। चूंकि विनोद और उनकी पत्नी मंजू अभी अपने दो बच्चों की मौत को भूल नहीं पाये थे कि अब तीसरी मौत घर में हो गई। इससे पूरा परिवार अब टूट चुका है। हादसे के बाद पिता ने यहां तक कह दिया कि दो औलाद को पहले से कंधा देने के बाद अब तीसरी को देने की हिम्मत नहीं रही। 

यह रहा पूरा घटना क्रम 

Advertisment

खाटू श्याम धाम दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की कार राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-27 पर गजनपुरा के पास हुआ, जहां एक गड्ढा बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही पिकअप में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने इलाज के दौरान कोटा में दम तोड़ दिया।मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी (25), दिल्ली के राहुल प्रकाश (30), गोरखपुर की अंशिका मिश्रा (25) और लखनऊ की जया शर्मा (20) के रूप में हुई है। 

खाटू श्याम जाने की बात कहकर घर से निकली थी जया 

सभी दोस्त खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां बाद में उसकी भी मौत हो गई।नमन लखनऊ के शिवाजी मार्ग का निवासी था और कैंटीन चलाता था। जया ने शुक्रवार को मां से खाटू श्याम जाने की बात कहकर घर छोड़ा था। घटना के बाद चारों शहरों में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

बुझ गया घर का इकलौता चिराग 

राजस्थान में सड़क हादसे में जया के अलावा नमन की भी मौत हुई है। शिवाजी मार्ग अमीनाबाद निवासी नमन के पिता राम कुमार चतुर्वेदी एलडीए से बाबू पद से सेवानिवृत्त हुए है। नमन इनका इकलौता बेटा था, जाे कैंटीन चलाता था। नमन की मां ने उसे कई बार जाने से रोका लेकिन माना नहीं और गाड़ी निकालकर चल गया। अब नमन की मां रो- रोकर यह कह रही है कि खास उसकी बात मान लिय होता तो उन्हें आज यह दिन न देखना पड़ता। परिजन शव लेने रविवार को ही राजस्थान के लिए निकल दिये है।

यह भी पढ़ें: Crime News: सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, पांच स्पोर्ट्स बाइक सीज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया लखनऊ का सीरियल किलर सोहराब फरार, STF तलाश में जुटीं

यह भी पढ़ें: आलमबाग से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Good News : शहीद पथ पर दिन में केवल छह घंटे ही चल सकेंगे छोटे भारी वाहन

यह भी पढ़े : Crime News: जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर हड़पी सैन्य अधिकारी की 150 करोड़ की जमीन, नामांतरण के दौरान खुला राज

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment