/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/fir-1-2025-07-07-13-57-52.jpg)
अंसल कंपनी पर ठगी का मुकदमा दर्ज।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल एपीआई कंपनी के खिलाफ 71.60 लाख रुपये की ठगी के तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ताजा मामलों में सेना के कर्नल, उनकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को फ्लैट व प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है। इसके साथ ही शहर भर के विभिन्न थानों में अंसल के खिलाफ दर्ज मुकदमों की कुल संख्या अब 238 पहुंच गई है।
साल 2021 में बुक कराया फ्लैट अभी तक नहीं मिला
पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग निवासी कर्नल शिव प्रसाद मौर्य ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 25 फरवरी 2021 को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक अपार्टमेंट में 34 लाख रुपये का फ्लैट बुक कराया था। उसी दिन उन्होंने 28.49 लाख रुपये अंसल कंपनी को अदा कर दिए, लेकिन अब तक उन्हें न तो फ्लैट मिला और न ही कोई स्पष्ट जवाब। कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया, मगर उन्हें हर बार टाल दिया गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
इसी तरह, कर्नल की पत्नी नीरज कुमारी ने भी एक अलग फ्लैट बुक कराया था, जिसके एवज में उन्होंने भी 28.49 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन उन्हें भी कब्जा नहीं मिला।उधर, कैंट निवासी शशि वहल ने अंसल कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नौ मार्च 2011 को प्लॉट के नाम पर 14.62 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।सुशांत गोल्फ सिटी के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह के मुताबिक सभी मामलों की जांच की जा रही है। दस्तावेज और अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: आलमबाग से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़े : Good News : शहीद पथ पर दिन में केवल छह घंटे ही चल सकेंगे छोटे भारी वाहन