Advertisment

Crime News: नकबजनी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, लाखों के जेवर-नगदी बरामद

लखनऊ में विभूतिखण्ड पुलिस ने नकबजनी गिरोह का खुलासा कर 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 11,140 नगद, लाखों के जेवर, कीमती सामान, बाइक और चोरी के उपकरण बरामद।

author-image
Shishir Patel
Photo

बंद घरों से चोरी करने वाले गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में पुलिस उपायुक्त पूर्वी क्राइम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम ने नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सफेद व पीली धातु के जेवरात, 11,140 नगद, घरेलू कीमती सामान, वारदात में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, एक काली रंग की यामाहा आर-15 बाइक बरामद की गई है।

12 अगस्त को शिवानी वर्मा के घर में की थी चोरी 

12 अगस्त को विभूतिखण्ड निवासी शिवानी वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर अपने मकान का ताला तोड़कर की गई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में थाना विभूतिखण्ड में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया। टेक्निकल व मैनुअल जांच के आधार पर आज पीएनबी आवासीय परिसर, विशेषखण्ड के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त बंद मकानों और दुकानों पर निगाह रखते थे

गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने विकासनगर क्षेत्र में भी एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। वहां से चुराई गई कुछ वस्तुएं भी बरामद सामान में मिली हैं। इस संबंध में विकासनगर थाने में भी केस दर्ज है। अभियुक्त बंद मकानों और दुकानों पर निगाह रखते थे। मौका देखकर ताला तोड़कर जेवरात, नगदी और अन्य कीमती वस्तुएं चोरी करते और राहगीरों को बेचकर मिले पैसों से शौक व नशे की पूर्ति करते थे।

गिरफ्तार आरोपी कब्जे से यह हुआ बरामद 

गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीश कश्यप (22 वर्ष), निवासी दीन दयाल कॉलोनी, थाना इंदिरानगर, लखनऊ, यूसुफ अंसारी (23 वर्ष), निवासी दीन दयाल कॉलोनी, थाना इंदिरानगर, लखनऊ, नदीम (21 वर्ष), निवासी बहराइच, हाल निवासी थाना इंदिरानगर, लखनऊ है। इनके कब्जे से सोने-चांदी जैसे धातु के आभूषण (कंगन, पायल, बिछुआ, अंगूठी, ब्रेसलेट, सिक्के आदि), कई ब्रांडेड घड़ियां, परफ्यूम, चश्मे और घरेलू वस्तुएं, नगदी 11,140 रुपये, वारदात में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, स्क्रू ड्राइवर का डिब्बा, यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल (काली रंग, बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया है। इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : साइबर चुनौतियों से निपटने को यूपी तैयार, लखनऊ में सीएम योगी ने फोरेंसिक समिट का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें : Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment