Advertisment

मऊ में ई-रिक्शा को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, छह घायल

मऊ जिले में एक ई-रिक्शा को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे तीन महिलाओं की मौत और छह लोग घायल हो गए। सभी लोग सलेमपुर (देवरिया) के रहने वाले थे और मऊ शहर में शादी समारोह में शामिल हो रहे थे। जिला प्रशासन और पुलिस घायलों के इलाज में लगे हुए हैं।

author-image
Shishir Patel
E-Rickshaw Collision

घायलों को अस्पताल में देखने जाते डीएम व एसपी ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सवारी भरे ई रिक्शा को रोडवेज की बस से टक्कर लग जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, वहीं छः लोग घायल हो गए।पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह उक्त सभी लोग पहाड़पुरा से एक ई रिक्शा में बैठकर प्यारेपुरा की तरफ जा रहे थे। अभी ई रिक्शा माता पोखरा के समीप पहुंचा था तभी आजमगढ़ डिपो से संबंधित एक रोडवेज बस पीछे से आई और सड़क पर ही ई रिक्शा को टक्कर लग गया। 

सभी लोग देवरिया के सलेमपुर कस्बे के रहने वाले

इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाओं मजहबी अंसारी 65 वर्ष, नूरी 30 वर्ष व शाहीन 33 वर्ष की मृत्यु हो गई व चार बच्चों सहित छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिम रफीक, शाहिद, सानिया, सोमैया, अनबिया व रोकैया शामिल हैं। ई रिक्शा में सवार सभी लोग मऊ शहर के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत बुलकीपुरा में एक शादी समारोह में भाग लेने आए हुए थे। उक्त सभी लोग देवरिया जनपद के सलेमपुर कस्बे के रहने वाले हैं। 

घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल में पहुंची डीएम व एसपी 

दुर्घटना की खबर की गंभीरता को लेते हुए जिला अस्पताल में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा व पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए कमान अपने हाथों में ले लिया है।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि घायलों के उचित और बेहतर इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर के लिए भेजा जाएगा वहीं पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने बताया कि रोडवेज की बस को कब्जे में ले लिया गया है जांच की जाएगी विधिक कार्रवाई भी की जाएगी अभी घायलों के इलाज की व्यवस्था में प्रशासन लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Crime News:हुसैनगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Advertisment

यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल में डॉक्टरों की भूमिका संदिग्ध, डा. शाहीन के सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में मिले कई अजीब संकेत

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री आवास के पास मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास , जानिये क्या है पूरा मामला

news Lucknow
Advertisment
Advertisment