Advertisment

बसपा सुप्रीमो मायावती की महारैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 2114 पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद

लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती की महारैली के लिए 2114 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रैली स्थल पर एसटीएफ, एटीएस, पीएसी, आरएएफ और खुफिया एजेंसियां भी सुरक्षा में रहेंगी। मंच के आसपास कमांडो तैनात रहेंगे ।

author-image
Shishir Patel
Mayawati rally Lucknow,

महारैली में बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचे बसपा समर्थक।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की  महारैली के लिए राजधानी लखनऊ में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल और उसके आसपास कुल 2114 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने खुद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्क रहने और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सक्रिय रहेंगे

सुरक्षा व्यवस्था में एसटीएफ, एटीएस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सक्रिय रहेंगे। मायावती के मंच और वीवीआईपी जोन के आसपास कमांडो और सशस्त्र पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। वहीं भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है।रैली की सुरक्षा में एएसपी और एसपी स्तर के 11 अधिकारी, चार कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ, 21 प्रभारी निरीक्षक, 69 उपनिरीक्षक, 34 निरीक्षक, 549 यातायात उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक, 341 हेड कांस्टेबल, 745 यातायात कांस्टेबल और 165 होमगार्ड तैनात रहेंगे।

रैली स्थल पर हर दिशा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रैली स्थल पर हर दिशा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

यूपी के अलावा कई राज्यों से पहुंचे बसपा के समर्थक 

बसपा संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम की पुण्यतिथि पर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में होने वाली मायावती की महारैली को लेकर माहौल पूरी तरह जोश से भरा है। रैली में शामिल होने के लिए देशभर से बसपा समर्थकों का लखनऊ आगमन बुधवार सुबह से ही शुरू हो गया था।पार्टी की ओर से राजधानी में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी रैली स्थल पर समर्थकों के स्वागत और व्यवस्था में जुटे रहे। इस रैली में उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड जैसे राज्यों से भी भारी संख्या में बसपा समर्थक पहुंचे हैं।रैली स्थल के आसपास पार्टी झंडों और कांशीराम-मायावती के पोस्टरों से माहौल नीला नजर आ रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी

यह भी पढ़ें: Crime News: बागपत में एएनटीएफ ने ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त, 36 लाख डोडा बरामद

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment