/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/lucknow-suicide-case-2025-09-24-08-07-13.jpg)
युवक की मौत के बाद प्रदर्शन करते परिजन ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मानकनगर के मेहंदी खेड़ा इलाके में रहने वाले परचून दुकानदार वीरू यादव (44) ने सोमवार देर रात जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार तड़के उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में पड़ोसी और पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
मृतक ने छह पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें मोहल्ले के एक पड़ोसी सुरजीत सिंह यादव सहित कई लोगों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। यही नहीं, वीरू ने मानकनगर थाने के बीट इंचार्ज पर भी मिलीभगत और प्रताड़ना का आरोप जड़ा है।एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मकान निर्माण और नाली विवाद से शुरू हुआ विवाद
परिजनों के मुताबिक, कुछ समय पहले सुरजीत ने मकान निर्माण के लिए पड़ोसियों से सहमति ली थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नाली निकालने को लेकर विवाद खड़ा हुआ। इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसे बाद में गेट लगाने की शर्त पर वापस लेने की बात कही गई।आरोप है कि इसके बाद सुरजीत ने रैंप बनाने के लिए वीरू पर दबाव बनाना शुरू किया। विरोध करने पर न केवल उन्हें परेशान किया गया, बल्कि मोहल्ले के 15 लोगों पर भी झूठे केस दर्ज कराए गए। यही दबाव वीरू की आत्महत्या का कारण बना।
परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा कर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझाकर परिजनों को शांत किया। इसके बाद अंतिम संस्कार कराया गया।एसीपी का कहना है कि जांच में आरोप साबित होने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी नीलम, एक बेटी और एक बेटा है।