/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/ORUbh6kKQNrIAZ9yKtYb.jpg)
Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। न्यू कैंपस जानकीपुरम बिजली उपकेंद्र से निकलने वाली गोहना व अस्ती फीडर के अंतर्गत पेड़ों की छंटाई के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नौखेड़ा, मुस्लिमनगर, नवीकोट नंदना, मगठ, खुशी होम्स, गुमानी का पुरवा, कोटवा, गोहना, लहूंगपुर, रामखेलावन नगर, रूद्रनगर, पिंक सिटी, साई विहार, साई सिटी, विश्वनाथ कालोनी, कमलानगर, तिवारीपुर, प्रयागनगर, कोटवा पुलिया, नागेश्वर नाथ, बासुंधरा, रीगल रेजीडेंसी, शांति रेजीडेंसी व आसपास बिजली संकट (Electricity Crisis) रहेगा।
अलीगंज में बदले जायेंगे जर्जर केबल
आरडीएसएस योजना के तहत आईटीआई अलीगंज बिजली उपकेन्द्र के नीरा फीडर पर 630 केवीए के ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्र में एलटी लाइन के एबी केबल बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण पांडे टोला, कुर्सी रोड और आसपास सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विपुल खंड में रहेगा बिजली संकट
हनुमान सेतु बिजली उपकेंद्र से संबंधित सलेमपुर हाउस, अवध वाटिका, तिलोई हाउस, बटवा मऊ हाउस, कम्युनिस्ट पार्टी, कैसरबाग, उमानाथ बली के आसपास बिजली संकट रहेगा। गोमती नगर के विपिन खंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित विपुल खंड एक, दो, तीन, चार, पांच, छह में बिजली संकट दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें :लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : नहीं चल रही ओला-उबर, सफर हुआ मुश्किल