Advertisment

Today's event in Lucknow : जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 22 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 22 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

खादी महोत्सव : खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव 2025 का दूसरा दिन, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड चार गोमतीनगर में, सुबह 10 बजे।

जन्मोत्सव समारोह : वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से झलकारी बाई जन्मोत्सव, झलकारी बाई पार्क आयोध्या रोड बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास, सुबह 10 बजे।

महिला एथलेटिक्स : अस्मिता महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

धरोहर सप्ताह : संस्कृति विभाग की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के आयोजन का दूसरा दिन, राज्य संग्रहालय प्राणि उद्यान में, सुबह 10.30 बजे।

वैवाहिक परिचय : भारतीय सर्व कोरी समाज की ओर से वैवाहिक परिचय सम्मेलन, बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में, सुबह 11 बजे।

कार्यशाला : हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय लिपिड कनेक्शन कार्यशाला, होटल रेनेसा गोमतीनगर में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

फ्रेशर पार्टी : आईएमआरटी बिजनेस स्कूल की ओर से फ्रेशर पार्टी, गोमतीनगर में विपुल खंड स्थित स्कूल परिसर में, सुबह 11 बजे।

जागृति मेला : जयति भारतम व इनेबल इंडिया की ओर से दिव्यांगजनों के लिए जागृति मेला, ज्योति भारतम बालाजी लॉन सहारा एस्टेट के पास जानकीपुरम में, सुबह 11 बजे।

भागवत कथा : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का सातवां दिन, बाबा की बगिया राजाजीपुरम में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

फल वितरण : सपा नेता रितेश साहू की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर झलकारी बाई अस्पताल हजरतगंज में मरीजों को फल, दूध व बंद मक्खन का वितरण, सुबह 11.30 बजे।

ज्ञापन : विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से अल फलाह विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने की मांग को लेकर परिवर्तन चौक से डीएम कार्यालय तक मार्च, दोपहर 12 बजे।

पुण्यतिथि : लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की ओर से पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, छात्रसंघ भवन के पास विश्वविद्यालय परिसर में, दोपहर 12.30 बजे।

वार्षिक खेल सेंट पॉल कॉलेज की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता, दिलकुशा परिसर में, दोपहर 1.30 बजे।

न्यायाधीश सम्मेलन : सीएमएस की ओर से आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन का उद्घाटन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे, कानपुर रोड शाखा के ऑडिटोरियम में, दोपहर 2 बजे।

भागवत कथा : श्याम परिवार व अतुल अग्रवाल की ओर सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा का शुभारंभ, बीरबल साहनी मार्ग पर गोमतीतट स्थित श्याम मंदिर में, दोपहर 3 बजे।

नाटक : थियेटर आर्ट्स वर्कशॉप संस्था की ओर से पद्मश्री राज बिसारिया की 91वीं जयंती पर नाटक 'शुतुरमुर्ग' का मंचन, राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में, दोपहर 3.30 बजे।

कॉन्सर्ट : हस्तशिल्प महोत्सव में मशहूर गायक हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट, स्मृति उपवन में, शाम 6 बजे से।

मजलिस : पद्मभूषण मौलाना कल्बे सादिक मरहूम की याद में मजलिस, इमामबाड़ा गुफरां मआब चौक में, शाम 7 बजे।

यह भी पढ़ें: बंद मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,कार में घूमकर देते थे वारदात को अंजाम, 30 लाख की ज्वेलरी व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Sports News : ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ी सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी

Today's event in Lucknow | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment