/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/traders-oppose-smart-meters-2025-09-27-20-27-52.jpg)
स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते व्यापारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अमीनाबाद में शनिवार को जूते वाली गली में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। आदर्श व्यापार मण्डल की स्थानीय इकाई के नेतृत्व में एकजुट हुए व्यापारियों ने कहा कि जब पुराने मीटर ठीक काम कर रहे हैं तो स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता क्या है। इस दौरान मीटर लगाने पर अड़े एसडीओ पुरुषोत्तम कुमार की व्यापारियों से बहस हो गई।
बिजली विभाग की जबरदस्ती स्वीकार नहीं
जूते वाली गली आदर्श व्यापार मंडल के महामंत्री अमित दीक्षित ने कहा कि मीडिया में स्मार्ट मीटर तेज चलने की खबरें रोजाना आ रही हैं। विभाग की मंशा योजनाबद्ध तरीके से आगे चलकर स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में तब्दील करने की है। व्यापारियों को विभाग की यह जबरदस्ती कतई स्वीकार नहीं है।
बिना सहमति स्मार्ट मीटर प्रीपेड में बदलना न्यायोचित नहीं
व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों के जबरदस्त विरोध के चलते टीम बिना स्मार्ट मीटर लगाए वापस लौट गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि बिना व्यापारियों की सहमति के स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में परिवर्तित करना न्यायोचित नहीं है, संगठन इसका विरोध करेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत
Smart Prepaid Meter | Smart Meter
त्योहारों के मद्देजनजर बिजली आपूर्ति पर विशेष सावधानी बरतें अधिकारी : गोयलनवरात्रि के बाद दशहरा और दीपावली त्योहार हैं। इन त्योहारों के मद्देनजर अधिकारी बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष सजगता बरतें। स्थानीय दोष कम से कम समय में ठीक करके सूचना उपभोक्ता को भी दी जाये। सभी क्षेत्रों को तय शिड्यूल से आपूर्ति सुनिश्चित हो। अधिकारी अपनी तैनाती स्थल पर रहें, फोन उठायें। उमस बढ़ गयी है, इसलिये सजग रहते हुए 1912 पर आने वाली उपभोक्ता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। यह निर्देश शनिवार को पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने प्रदेश के सभी वितरण निगमों के अधिकारियों को दिये। उपभोक्ता सेवा और बेहतर बनाएंगोयल ने कहा कि उपभोक्ता सेवाओं को और बेहतर बनाया जाये। उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के लिये 1912 पर फोन करता है। उसकी कॉल तुरन्त रिसीव हो, कॉल ड्राप न हो यह सुनिश्चित किया जाये। चैटबोट पर कॉल ड्राप की संभावना नहींअध्यक्ष ने कहा है कि 1912 के अतिरिक्त विद्युत समस्याओं और शिकायतों के लिये चैटबोट भी लोकप्रिय है। इस पर सूचना देना आसान है। इंतजार नहीं करना पड़ता है। कॉल ड्राप की संभावना नहीं है। इसी तरह ई-मेल, वेबसाइड आदि के माध्यम भी उपभोक्ताओं में लोकप्रिय है। चैटबोट नम्बरपूर्वांचल-8010968292, मध्यांचल-8010924203, दक्षिणांचल-8010957826, पश्चिमांचल-7859804803, केस्को-8287835233। इसके अलावा यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर एप या यूपीपीसीएल 1912 एप का प्रयोग कर सकते है और पूर्वांचल मेल आईडी-1912/ पीयूवीवीएनएलडॉटइन, मध्यांचल मेल आईडी-1912/एमवीवीएनएलडॉटओआरजी, दक्षिणांचल मेल आईडी-1912/ डीवीवीएनएलडॉटओआरजी, पश्चिमांचल मेल आईडी-1912/पीवीवीएनएलडॉटओआरजी, केस्को मेल आईडी-1912/केस्कोडॉटओआर जीडॉटइन पर भी सम्पर्क कर सकते है। उपभोक्ता इस पर अपनी सूचना दे सकता है। |