Advertisment

लखनऊ में चेहल्लुम जुलूस पर यातायात डायवर्जन, 15 अगस्त को 11 बजे से लागू

15 अगस्त को लखनऊ में चेहल्लुम जुलूस के चलते सुबह 11 बजे से जुलूस समाप्ति तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होकर कर्बला तालकटोरा तक जुलूस निकलेगा, जिसमें 40-50 हजार लोग शामिल होंगे।

author-image
Shishir Patel
Lucknow traffic diversion

चेहल्लुम पर लखनऊ की ट्रैफिक प्लानिंग, जुलूस रूट पर वाहनों का प्रवेश बंद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । 15 अगस्त को इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख पर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम का ऐतिहासिक जुलूस निकलेगा। जुलूस दोपहर करीब 1 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इंटर कॉलेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवररेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा में समाप्त होगा। इसमें लगभग 40 से 50 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।यातायात के सुचारू संचालन और सुरक्षा के लिए 15 अगस्त को सुबह 11 बजे से जुलूस समाप्ति तक कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक डायवर्जन लागू होंगे।

मुख्य डायवर्जन इस प्रकार रहेंगे

-टूड़ियागंज तिराहा से नक्खास या लाल माधव तिराहा की ओर यातायात बंद, वाहन गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, सआदतगंज होकर जाएंगे।

-कमला नेहरू क्रॉसिंग से नक्खास व टूड़ियागंज की ओर मार्ग बंद, वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जाएंगे।

-रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर मार्ग बंद, वाहन मेडिकल कॉलेज या नाका की ओर मुड़ेंगे।

Advertisment

-नक्खास तिराहा से टूड़ियागंज की ओर आवागमन नहीं, वाहन रकाबगंज पुल से जाएंगे।

-हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा की ओर यातायात बंद, वाहन ऐशबाग होकर जाएंगे।

-बुलाकी अड्डा तिराहा से हैदरगंज या मिल एरिया की ओर मार्ग बंद, वाहन टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जाएंगे।

Advertisment

-मिल एरिया तिराहा से बुलाकी अड्डा या एवररेडी की ओर मार्ग बंद, वाहन राजाजीपुरम होकर जाएंगे।

-एवररेडी तिराहा से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग की ओर मार्ग बंद, वाहन भूसामंडी, मवैया, आलमबाग होकर जाएंगे।

-रणजीत सिंह बिल्डिंग तिराहा से एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर मार्ग बंद, वाहन भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम होकर जाएंगे।

Advertisment

-आलमबाग से लगड़ा फाटक ओवरब्रिज ढाल की ओर से विक्रम काटन मिल, एवररेडी मार्ग बंद, वाहन सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जाएंगे।

-विक्रम काटन मिल तिराहा से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी की ओर मार्ग बंद, वाहन लगड़ा फाटक ओवरब्रिज होकर जाएंगे।

-ए ब्लॉक राजाजीपुरम से कर्बला तालकटोरा की ओर यातायात बंद, वाहन आलमनगर रोड से जाएंगे।

-भूसामंडी तिराहा से एवररेडी की ओर मार्ग बंद, वाहन ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जाएंगे।

-मवैया तिराहा से ओवरब्रिज की ओर आने वाला यातायात एवररेडी की ओर नहीं जाएगा, वाहन आलमबाग सूर्यनगर होकर जाएंगे।

-जुलूस के मार्ग पर सभी प्रकार का सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

केवल इन वाहनों को रहेगी छूट 

जरूरी हालात जैसे मेडिकल इमरजेंसी, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूल बसों को पुलिस अनुमति के बाद प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: CBI को मिली UPPSC अफसरों की जांच की अनुमति, 4 साल से अटका मामला खुला

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट से बची महिला की जान, गोरखपुर में 5 मिनट में पहुंची पुलिस, रोकी आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News: दिनदहाड़े पारा में स्कूटी सवार युवकों से लूट, बदमाशों ने पीट-पीटकर छीना मोबाइल और नकदी, लोग बनाते रहे वीडियो

news Lucknow
Advertisment
Advertisment