Advertisment

लखनऊ में वीआईपी कार्यक्रम को लेकर आज से ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ में 25 अगस्त को प्रस्तावित वीआईपी कार्यक्रम के चलते सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी और उन्हें वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

ChatGPT ने कहा: वीआईपी कार्यक्रम को लेकर लखनऊ में आज डायवर्जन व्यवस्था

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी आज को प्रस्तावित वीआईपी कार्यक्रम के चलते यातायात पुलिस ने डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।

इस तरह यातायात रहेगा प्रतिबंधित 

-यातायात पुलिस के अनुसार दिलकुशा तिराहा से पायनियर तिराहा होकर पिपराघाट गोलचक्कर तिराहे की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा। इन्हें दिलकुशा चौराहा से अर्जुनगंज बाजार की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह पिपराघाट गोलचक्कर तिराहा से जी-20 तिराहा (शहीद पथ) की ओर जाने वाला मार्ग भी बंद रहेगा।

-जी-20 तिराहे से पिपराघाट गोलचक्कर या गोमतीनगर की ओर जाने वाले वाहन हुसाड़िया और जीवन प्लाजा शहीद पथ होकर जा सकेंगे। जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-7 से कावेरी अपार्टमेंट तिराहा और डीपीएस स्कूल तिराहा की ओर भी यातायात बंद रहेगा। वाहनों को पार्क के गेट नंबर-1 और 2 से दयाल पैराडाइज की तरफ भेजा जाएगा।

शहीद पथ सर्विस रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

इसके अलावा शहीद पथ सर्विस रोड से हेल्थ सिटी विस्तार चौराहा की ओर से डीपीएस/राप्ती अपार्टमेंट जाने वाले वाहनों को मैकूलाल तिराहे से शहीद पथ सर्विस रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, मैकूलाल तिराहा से गोमतीनगर विस्तार थाना की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक जाम से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, शराब सेवन या कोई और वजह, जांच में जुटीं पुलिस

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

Advertisment

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

news Lucknow
Advertisment
Advertisment