Advertisment

Lucknow News: राजभवन कार्यक्रम को लेकर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, सुबह 8 बजे से मार्ग बंद

राजभवन में 5100 कन्याओं के पूजन और भोज कार्यक्रम के चलते सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं और आपात स्थिति में एम्बुलेंस को प्रतिबंधित मार्गों से जाने की अनुमति होगी।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

लखनऊ ट्रैफिक अलर्ट

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजभवन प्रांगण में 5100 कन्याओं के पूजन एवं भोज कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आज सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। केवल एम्बुलेंस,चिकित्सकीय आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों पर भी पुलिस अनुमति देगी।आपातकालीन सहायता हेतु ट्रैफिक कंट्रोल नंबर – 9454405155 पर संपर्क करें।

मुख्य डायवर्जन व्यवस्था

बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन/डीएसओ/हजरतगंज – मार्ग बंद। यातायात गोल्फ क्लब या लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज से जाएगा।

लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र/एनेक्सी/सिसेण्डी – मार्ग बंद। यातायात बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब या एसएन ओवरब्रिज से डायवर्ट।

हजरतगंज चौराहा से डीएसओ/बन्दरियाबाग – मार्ग बंद। यातायात सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण या रॉयल होटल, बर्लिग्टन चौराहे से डायवर्ट।

Advertisment

रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी/डीएसओ/एनेक्सी/प्रेरणा केन्द्र/लालबत्ती – मार्ग बंद। यातायात हजरतगंज, सिकन्दरबाग या बर्लिग्टन होकर जाएगा।

1090 चौराहा से रोडवेज बसें – गोल्फ क्लब/बन्दरियाबाग नहीं जाएंगी। बैकुण्ठ धाम, चिरैयाझील होते हुए डायवर्ट।

पार्क रोड चौराहा से डीएसओ – मार्ग बंद। यातायात हजरतगंज या गोल्फ क्लब चौराहा होकर डायवर्ट।

Advertisment

डीएसओ चौराहा से पार्क रोड व पार्क रोड से हजरतगंज – एकल मार्ग अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

Lucknow news
Advertisment
Advertisment