/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/lucknow-traffic-diversion-2025-11-13-08-37-44.jpg)
पुलिस ने जारी की नई यातायात व्यवस्था
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय जनजातीय भागीदारी उत्सव के तहत आज से 18 नवम्बरतक राजधानी लखनऊ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू की है।
1090 चौराहा क्षेत्र में डायवर्जन
डिगडिगा/ताज अंडरपास, पीएनटी बालू अड्डा, डालीबाग तिराहा, बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा और गोमतीनगर/अंबेडकर उद्यान चौराहा से आने वाला सामान्य यातायात 1090 चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों जैसे समतामूलक चौराहा, बैराज रोड, आर.आर. बंधा, सिकंदरबाग, पेपरमिल, और डालीबाग तिराहा से अपने गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान क्षेत्र में डायवर्जन
विजयीपुर अंडरपास, न्यू हाईकोर्ट तिराहा, पिकप पुल और मेघा मोटर्स तिराहा से आने वाला यातायात इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। इन मार्गों के लिए वैकल्पिक रास्ते—कमता तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, शहीद पथ और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
केवल इन वाहनों को आने-जाने की रहेगी छूट
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम अवधि में निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और अनावश्यक जाम से बचने के लिए यात्रा की पूर्व योजना बनाएं। साथ ही चिकित्सकीय आपातकाल की स्थिति में एम्बुलेंस आदि वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान सहायता हेतु ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us