Advertisment

नए कटाई वाला पुल पर एक साल से अटका आवागमन, लोगों को हो रही परेशानी

छावनी स्थित नए कटाई वाला पुल को बने लगभग एक साल हो गया, मगर अभी तक इससे आवागमन शुरू नहीं हो सका है। इसका कारण यातायात सुरक्षा के जरुरी इंतजाम का न होना है।

author-image
Deepak Yadav
katai wala bridge

नए कटाई वाला पुल पर एक साल से अटका आवागमन Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। छावनी स्थित नए कटाई वाला पुल को बने लगभग एक साल हो गया, मगर अभी तक इससे आवागमन शुरू नहीं हो सका है। इसका कारण यातायात सुरक्षा के जरुरी इंतजाम का न होना है। लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में एक साल पहले रेलवे को पत्र लिखा था, जिस पर अमल नहीं हुआ।

आवागमन शुरू होने का इंतजार

पुराने कटाई वाले पुल से सुलतानपुर रोड और रायबरेली रोड के लोग आवाजाही कर रहे हैं। इस पुल के काफी पुराना व संकरा होने के कारण रेलवे ने उसके समानांतर नया पुल तैयार किया। लोक निर्माण विभाग की टीम ने पिछले साल सितंबर में नए पुल का निरीक्षण कर उप मुख्य अभियंता को पत्र लिखा था। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से नए तिराहे का निर्माण, दोनों तरफ मोड़ के संकेत आदि लगाने को कहा था, मगर कुछ नहीं हुआ।

दौड़ने लगे थे वाहन, रिमाइंडर पर आवागमन बंद 

नए पुल पर सुरक्षा के इंतजाम किए बिना ही वाहन दौड़ने लगे थे। इसको देखकर लोक निर्माण विभाग ने दोबारा रिमाइंडर लिखकर संकेतक लगाने को कहा है। इस पत्र के रेलवे में पहुंचते ही नए पुल से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पुल के तरफ डंपर खड़ा कर दिया गया है और दूसरी ओर रस्सी लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment
Advertisment