/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/road-safety-workshop-2025-08-29-06-19-48.jpg)
सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज, चारबाग लखनऊ में छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक हजरतगंज विपिन कुमार पाण्डेय और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, हीरो मोटोकॉर्प लखनऊ से मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा उपस्थित रहे।पंकज शर्मा ने छात्राओं को सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, हेलमेट की गुणवत्ता, आईटीएमएस और वाहन संबंधी दस्तावेजों की जानकारी दी। साथ ही, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु बनाए गए गुड समेरिटन कानून के बारे में भी बताया।
150 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग
विपिन पाण्डेय ने छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और व्यवहारिक उदाहरणों से समझाया। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे घर के सभी सदस्यों को भी नियमों की जानकारी दें।कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या डॉ. रचना श्रीवास्तव और समन्वयक वैशाली अवस्थी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।
संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन पे संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को यातायत जागरुकता अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्टर एवं पैम्फलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राहुल वर्मा ,ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा ,प्राचार्या रश्मि श्रीवास्तव और एकेडमिक इंचार्ज डॉ अनीता श्रीवास्तव उपस्थित थी जिसमें कुल 70 छात्राये उपस्थित थे।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं