Advertisment

Lucknow News: ट्रैफिक पुलिस ने छात्राओं को बताए सड़क सुरक्षा के नियम

एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित हुई। यातायात निरीक्षक विपिन पाण्डेय और प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने छात्राओं को ट्रैफिक नियम, आईटीएमएस और गुड समेरिटन कानून की जानकारी दी। 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

author-image
Shishir Patel
Road Safety Workshop

सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज, चारबाग लखनऊ में छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक हजरतगंज विपिन कुमार पाण्डेय और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, हीरो मोटोकॉर्प लखनऊ से मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा उपस्थित रहे।पंकज शर्मा ने छात्राओं को सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, हेलमेट की गुणवत्ता, आईटीएमएस और वाहन संबंधी दस्तावेजों की जानकारी दी। साथ ही, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु बनाए गए गुड समेरिटन कानून के बारे में भी बताया।

150 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग

विपिन पाण्डेय ने छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और व्यवहारिक उदाहरणों से समझाया। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे घर के सभी सदस्यों को भी नियमों की जानकारी दें।कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या डॉ. रचना श्रीवास्तव और समन्वयक वैशाली अवस्थी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।

संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन 

पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन पे संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को यातायत जागरुकता अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्टर एवं पैम्फलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राहुल वर्मा ,ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा ,प्राचार्या रश्मि श्रीवास्तव और एकेडमिक इंचार्ज डॉ अनीता श्रीवास्तव उपस्थित थी जिसमें कुल 70 छात्राये उपस्थित थे।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow news
Advertisment
Advertisment