/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/viral-video-2025-06-19-15-37-14.jpg)
नशे धुत्त दरोगा का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।ट्रैफिक सिपाही का नशे में धुत वीडियो वायरल हाेने के मामले में डीसीपी यातायात ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। जांच में एल्कोहल की पुष्टि होने पर यातायात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चमी को सौंपी गई है।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस पहुंची तो अचेत मिला ट्रैफिक सिपाही
बता दें कि यातायात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की ड्यूटी रेशर-17 क्षेत्र-जयपुरिया, जीवन प्लाजा से हुसड़िया, ग्वारी, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, लखनऊ तक लगायी गयी थी, परन्तु डूयूटी के दौरान इन्हें अचेत अवस्था में पाये जाने पर सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, पूर्वी से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करायी गयी । जांच रिपोर्ट के अनुसार यातायात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान मादक द्रव्य (एल्कोहल) का सेवन किया जाना पाया गया, जो इनके पदीय दायित्वों के विपरित, अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता एवं लापरवाही किया जाना पाया गया।
जांच में एल्कोहल की पुष्टि होने के बाद की गई कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर यातायात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए प्रारम्भिक जांच एवं आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए राधा रमण सिंह सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात पश्चिमी को सौंपी गयी हैं। बता दें कि गुरुवार को नशे में धुत ट्रैफिक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें हुसड़िया पुल के नीचे शराब के नशे में धुत यह पुलिसकर्मी राहगीरों से उलझता रहा और हंगामा करता रहा। वहीं राहगीरों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और जांच बैठी।
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू
यह भी पढे़ं :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यह भी पढे़ं :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी