/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/lucknow-suicide-2025-10-23-12-42-01.jpg)
ट्रेन से कटकर महिला की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अमेठिया सलेमपुर गांव की रहने वाली 44 वर्षीय महिला रानी पत्नी नरेश कुमार ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे आरपीएफ ने पुलिस को सूचना दी कि काकोरी फाटक के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी।
बिना कुछ बताए सुबह घर से निकल गई थी महिला
ग्राम प्रधान अमेठिया सलेमपुर के पति मिथिलेश कुमार ने मृतका की पहचान रानी के रूप में की। बताया गया कि मृतका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह आज सुबह घर से बिना बताए निकल गई थी। इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन से टकराने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में घटना से कोहराम मचा है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
लखनऊ के तालकटोरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्याCrime News:थाना तालकटोरा क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान आशु शंकर बाजपेई (लगभग 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रभाकर दत्त बाजपेई निवासी ई-5/1, राजाजीपुरम डबल पुलिया के पास के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम लगभग 8.30 बजे थाना तालकटोरा को सूचना मिली कि आशु शंकर ने अपने घर की रेलिंग में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुरम पहुँची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटीपरिवार के लोगों ने आशु शंकर को चिकित्सालय लाया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। प्रारंभिक जानकारी में मृत्यु का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन घटना की गहन जांच के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। |
सरोजनीनगर में मजदूर ने फैक्ट्री में फांसी लगाकर की आत्महत्याCrime News:थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में एक मजदूर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार (26) पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बिलंदपुर, गादीपुर, गार्गिया, थाना सिदौली, त्रिलोकपुर जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग 10 बजे परमजीत सिंह, मालिक राम एग्रो फैक्ट्री (मैदा फैक्ट्री), नादरगंज, ने पुलिस को सूचना दी कि उनके फैक्ट्री परिसर में रहने वाले लेबर धर्मेंद्र कुमार ने अपने कमरे के अंदर से दरवाजा बंद करके पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण पता नहींसूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सरोजनीनगर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक के पिता राजवीर सिंह को घटना की जानकारी दी गई है, जो मौके पर आ रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।आत्महत्या का कारण पता नहीं चला पाया है। |
बंथरा हरौनी की 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कीCrime News:राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी गांव में 11वीं की छात्रा ज्योति कोरी (17 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार, ज्योति ने अपने कमरे में फांसी लगाई। घटना की जानकारी परिजन को होने के बाद उसे तुरंत प्रसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार की रात लगभग 8 बजे उसकी मृत्यु हो गई। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसथाना बंथरा की सहायक निरीक्षक नेहा यादव मौके पर पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में मृतका का पंचायनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया। मामले की अन्य आवश्यक जांच-पड़ताल अभी जारी है।परिजन घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। |
प्रधान संघ अध्यक्ष के भतीजे को दबंगों को पीटाCrime News:सरोजिनी नगर प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत के भतीजे पर बुधवार की शाम हमला करके घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम सहीजनपुर (पोस्ट हरौनी) निवासी विकास सिंह (नारायणपुर), अक्षत सिंह, पवन सिंह, मोहित सिंह, लल्लू सिंह, प्रियांशु सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित को बेल्टों और लात-घूंसों से पीटा और मुंह पर थूका।
हमलावरों ने जाति सूचक गालियां भी दीशिकायत में बताया गया है कि हमलावरों ने जाति सूचक गालियां भी कही और धमकी दी पासे साले तुझे जान से मार दूंगा तथा कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रधान को भी बुलाकर मार डालेंगे। पीड़ित बार‑बार चिल्लाता रहा कि वह प्रधान का भतीजा है, फिर भी हमला जारी रहा। परिवार ने बताया कि भतीजा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है। उन्होंने इस घटना को समाज में दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के रूप में बताया और मामले को सार्वजनिक करने की अपील की है।परिवार ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। |
यह भी पढ़ें: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 1 करोड़ 18 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us