/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/transformer-fell-down-due-collapse-platform-2025-06-30-15-32-51.jpeg)
मौलवीगंज में ट्रांसफॉर्मर चबूतरा धंसा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में सोमवार को हुई भारी बारिश ने मौलवीगंज क्षेत्र में नगर निगम और बिजली विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। यहां एक पुराने ट्रांसफॉर्मर का चबूतरा अचानक धंस गया, जिससे ट्रांसफॉर्मर जमीन पर गिर पड़ा। ट्रांसफॉर्मर में करंट दौड़ने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे करीब 10 हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं।
वर्षों से बनी हुई है स्थिति
स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर का चबूतरा लंबे समय से जर्जर हालत में था। इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बारिश के समय ट्रांसफॉर्मर के आसपास पानी भर जाता है और खुले तार खतरे को और बढ़ा देते हैं। इलाके के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है। बरसात में जलभराव, जर्जर चबूतरा और खुली वायरिंग जानलेवा साबित हो रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
लापरवाही से नाराज स्थानीय लोग
फिलहाल बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन आपूर्ति बहाल होने में समय लग सकता है। स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज हैं और जल्द सुधारात्मक कदम की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना एक दिन पहले शंकरपुरवा प्रथम में भी हुई थी, जहां करंट की चपेट में आकर चार गायों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश बनी मुसीबत, सहादतगंज में जर्जर मकान ढहा, टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें- लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां कर रही भर्ती
यह भी पढ़ें- स्टेडियम में MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल