Advertisment

दिल्ली रूट पर सफर हुआ आसान , मुंबई की उड़ानें अब भी आसमान पर, किराया 24 हजार तक पहुंचा

दीपावली-छठ के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों व उड़ानों में सीटें खाली हो रही हैं, जबकि मुंबई रूट पर टिकट अब भी महंगे हैं। ग्रुप बुकिंग के चलते किराया बढ़ा हुआ है।

author-image
Shishir Patel
Mumbai Flight Fares

मुंबई रूट पर अब भी महंगे टिकटों की मार

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  दीपावली और छठ पर्व के बाद यात्रियों को अब दिल्ली जाने के लिए राहत मिलनी शुरू हो गई है। ट्रेनों और उड़ानों में सीटों की मारामारी जहां धीरे-धीरे कम हो रही है, वहीं मुंबई रूट की स्थिति अब भी तंग बनी हुई है। दिल्ली की ट्रेनों और फ्लाइट्स में किराए सामान्य स्तर पर लौट आए हैं, जबकि मुंबई के टिकट अब भी कई गुना महंगे बिक रहे हैं।

इंडिगो की लखनऊ-Delhi सीधी फ्लाइट 4048 रुपये

त्योहारों के दौरान लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाले विमानों के किराए 20 से 30 हजार रुपये तक पहुंच गए थे, लेकिन अब दिल्ली रूट की उड़ानें सामान्य दर पर मिल रही हैं। इंडिगो की लखनऊ-Delhi सीधी फ्लाइट 4048 रुपये, और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 4498 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, मुंबई रूट पर किराए में अब भी तेजी बरकरार है इंडिगो की सुबह 9:45 बजे की उड़ान 13,311 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुबह 9:25 बजे की उड़ान 16,155 रुपये, और अकासा एयर की सुबह 11:30 बजे की फ्लाइट 24,363 रुपये तक चल रही है। आम दिनों में यह किराया करीब 5,000 रुपये होता है।एयरवॉक ट्रैवल एजेंसी के आतिफ ने बताया कि इस हफ्ते मुंबई की उड़ानों के महंगे होने की मुख्य वजह ग्रुप बुकिंग और डायनेमिक फेयर सिस्टम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली रूट पर इस समय ग्रुप बुकिंग कम है, इसलिए किराए सामान्य हो गए हैं।

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता बढ़ी

तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में बुधवार और बृहस्पतिवार को क्रमशः 247 और 246 सीटें खाली हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को 465, 680 और 826 सीटें उपलब्ध हैं।

Advertisment

शताब्दी एक्सप्रेस में भी इन दिनों 215 से 408 सीटें खाली हैं।

डबलडेकर एक्सप्रेस में मंगलवार को 858, बृहस्पतिवार को 1045, और शुक्रवार को 1063 सीटें रिक्त हैं।

मुंबई रूट की ट्रेनों में वेटिंग अभी भी

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई रूट की ट्रेनों में वेटिंग अभी भी बनी हुई है। पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर और थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट 80 तक है, जो पिछले सप्ताह 150 से अधिक थी। इसी तरह गोरखपुर-पनवेल, कुशीनगर एक्सप्रेस और अवध एक्सप्रेस में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कई जिलों में नई तैनाती

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :मादक पदार्थ की तस्करी पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा जब्त

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Lucknow news
Advertisment
Advertisment