/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/raja-bhaiya-2025-07-04-12-00-17.jpg)
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को लेकर एक मामला सामने आया है। उनकी मां मंजुल सिंह और पिता रवि प्रताप सिंह ने DGPऔर पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर अपनी ही बेटी से जान का खतरा बताया है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि संपत्ति के लालच में भानवी सिंह उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं।
भानवी को उनके फ्लैट में आने से रोक लगाया जाए
जानकारी के लिए बता दें कि मामला इतना बढ़ गया है कि रवि प्रताप सिंह ने मांग की है कि भानवी को उनके फ्लैट में आने से रोक लगाया जाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दरअसल, मंगलवार रात भानवी सिंह सिल्वर ओक अपार्टमेंट, हजरतगंज स्थित अपने माता-पिता के फ्लैट पर पहुंचीं थीं, जहां दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद मौके पर हंगामा हुआ, बाद में पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था।
उनके बिना अनुमति के बेच दी करोड़ों की संंपत्ति
रवि प्रताप सिंह का आरोप है कि भानवी नौकरों को रिश्वत देकर खाने में ज़हर देने के लिए उकसाती हैं। उन्होंने भरोसे में आकर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी, लेकिन उसने बिना अनुमति करोड़ों की संपत्ति बेच दी। रवि प्रताप का यह भी कहना है कि पहले भी भानवी ने बस्ती स्थित घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा किया था।इस पूरे घटनाक्रम के बाद से दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Crime News: मारने पहुंचा था साले व पत्नी को मिल गए सास व ससुर, जानिये पूरी वारदात का सच
यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले