Advertisment

Crime News: राजा भैया की पत्नी भानवी पर गंभीर आरोप, माता-पिता ने DGP को भेजा पत्र, बताया बेटी से जान का खतरा

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर उनके माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी और पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है। आरोपों में जान से मारने की आशंका, संपत्ति हड़पने, नौकरों को ज़हर देने के लिए उकसाने और जबरन कब्जे की बात कही गई है।

author-image
Shishir Patel
raja bhaiya

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को लेकर एक मामला सामने आया है। उनकी मां मंजुल सिंह और पिता रवि प्रताप सिंह ने DGPऔर पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर अपनी ही बेटी से जान का खतरा बताया है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि संपत्ति के लालच में भानवी सिंह उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं।

Advertisment

भानवी को उनके फ्लैट में आने से रोक लगाया जाए 

जानकारी के लिए बता दें कि मामला इतना बढ़ गया है कि रवि प्रताप सिंह ने मांग की है कि भानवी को उनके फ्लैट में आने से रोक लगाया जाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दरअसल, मंगलवार रात भानवी सिंह सिल्वर ओक अपार्टमेंट, हजरतगंज स्थित अपने माता-पिता के फ्लैट पर पहुंचीं थीं, जहां दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद मौके पर हंगामा हुआ, बाद में पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था। 

उनके बिना अनुमति के बेच दी करोड़ों की संंपत्ति 

Advertisment

रवि प्रताप सिंह का आरोप है कि भानवी नौकरों को रिश्वत देकर खाने में ज़हर देने के लिए उकसाती हैं। उन्होंने भरोसे में आकर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी, लेकिन उसने बिना अनुमति करोड़ों की संपत्ति बेच दी। रवि प्रताप का यह भी कहना है कि पहले भी भानवी ने बस्ती स्थित घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा किया था।इस पूरे घटनाक्रम के बाद से दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Crime News: मारने पहुंचा था साले व पत्नी को मिल गए सास व ससुर, जानिये पूरी वारदात का सच

Advertisment

यह भी पढ़े : Traffic: मोहर्रम जुलूस को लेकर लखनऊ में यातायात डायवर्जन लागू, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment