/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/aameenabad-2025-07-04-10-50-47.jpg)
अमीनाबाद थाने का फाइल फोटो ।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के अलीगंज निवासी आभूषण कारोबारी राकेश रस्तोगी की अमीनाबाद स्थित ज्वेलरी शॉप से करीब 500 ग्राम सोना चोरी हो गया। चोरी का आरोप दुकान में काम करने वाले कारीगर सुरेश रस्तोगी और श्याम बाबू सोनी पर है, जो वारदात के बाद से फरार हैं। जब दुकान पर एक दिन बाद नहीं आया तब कारोबारी को शंका हुई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
राकेश रस्तोगी ने अमीनाबाद में वर्षों से आभूषण का व्यापार कर रखा है। दुकान में कई कारीगर काम करते हैं, जिनमें से सुरेश रस्तोगी और श्याम बाबू लंबे समय से भरोसेमंद रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीते दिनों दोनों ने मिलकर दुकान से करीब 500 ग्राम सोना चुपचाप निकाल लिया और फिर गायब हो गए। चोरी का पता दुकान के स्टॉक मिलान के दौरान चला।पीड़ित व्यवसायी ने इस संबंध में संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर समेत तीन घरों में चोरी
राजधानी के तीन अलग -अलग थानाक्षेत्र में चोरों ने इंस्पेक्टर समेत तीन अन्य लोगों के घरों को साफ कर दिया। इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। ठाकुरगंज के लाला बाग निवासी पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी वर्तमान में झांसी में तैनात है। घर का ताला बंद करके झांसी गए थे। सोमवार को पड़ोसी ने घर का ताला टूटने की जानकारी दी। यहां आकर देखा तो लाखों के जेवर व बीस हजार की नकदी गायब थी। इसी प्रकार से इंदिरानगर निवासी अोमवती सक्सेना परिवार के साथ कहीं बाहर गई थी, वापस लौटीं को घर का ताला टूटा मिला। घर अंदर गई तो देखा पांच लाख की नकदी और जेवर गायब थे। इसी प्रकार से आशियाना के रजनीखंड निवासी गौरव सिन्हा के मकान से किसी ने चालीस हजार रुपये पार कर दिया। तीनों मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Crime News: मारने पहुंचा था साले व पत्नी को मिल गए सास व ससुर, जानिये पूरी वारदात का सच
यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले