/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/murder-case-2025-09-13-22-35-17.jpg)
दो और आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में थाना निगोहां पुलिस और सर्विलांस टीम दक्षिणी की संयुक्त कार्रवाई में हत्या कारित करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार 8 सितंबर को ग्राम शंकर बक्स खेड़ा निवासी शनि रावत (24 वर्ष) की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को छिपाया गया था। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी संतोष यादव, जीतू यादव उर्फ विदेश सिंह और देवेश यादव उर्फ बोग्गा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
विवेचना के दौरान दो अन्य अभियुक्तों का नाम आया सामने
थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि विवेचना के दौरान सामने आए अन्य वांछित अभियुक्त जयसिंह उर्फ कल्लू और राजकपूर उर्फ कपूरे चौरसिया को तलाशने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई थीं। संयुक्त टीम ने दोनों को लखनऊ-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जबरौली लिंक रोड के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जयसिंह उर्फ कल्लू, पुत्र स्व. जयपाल, निवासी ग्राम कीर्तिखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ (उम्र 34 वर्ष), राजकपूर उर्फ कपूरे चौरसिया, पुत्र स्व. मैकूलाल, निवासी ग्राम भद्दीखेड़ा सिर्स, थाना निगोहां, लखनऊ (उम्र 45 वर्ष) है।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया