Advertisment

Crime News: प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ के अलीगंज में प्रॉपर्टी डीलर आयुष सिंह पर मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के लिए हमलावरों ने कार पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की और कार तोड़फोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने नामजद आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Aliganj property dealer

फायरिंग करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।अलीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि मड़ियाव के रहने वाले आयुष सिंह प्रापर्टी डीलर है।

कार को तोड़फोड़ करके हमलावर फरार हो गए

शुक्रवार देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर अलीगंज के एक होटल में गये थे। खाना-पीना खाने के बाद वह पार्किंग से अपनी कार निकाल रहे थे तभी कार सवार विवेक तिवारी, शिवम सिंह, अर्पित मिश्रा, रजत चौधरी और पांच अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। कार को तोड़फोड़ करके हमलावर फरार हो गए।

मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के लिए की थी फायरिंग

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयुष की तहरीर पर चार नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में रजत चौधरी और विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के विरोध में आरोपितों ने प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचकर 2000 से ज्यादा लोगों से ठगी, एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को बरेली से दबोचा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों से ठगी करने वाला सरगना समेत 2 गिरफ्तार, 2 लाख नकद व लग्जरी कार बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : एमिटी कैंपस में छात्र को 60 थप्‍पड़ मारने वाले आरोपी छात्र-छात्रा निलंबित, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment