Advertisment

Crime News: अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में 31 अगस्त को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

author-image
Shishir Patel
Photo

पटाखा विस्फोट मामले में दो गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन पर इनाम भी घोषित है। इससे पहले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है।

31 अगस्त को बेहटा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था

गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि बेहटा गांव 31 अगस्त को बेहटा गांव के अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

इन पर 25—25 हजार रुपये का इनाम घोषित था

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित टीनू उर्फ अली अहमद को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही थी। रविवार को सह अभियुक्त ग्राम बेहटा निवासी मो. नसीम, और याकूब उर्फ घपलू को स्कार्पियों क्लब के पास से गिरफ्तार किया है। इन पर 25—25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचकर 2000 से ज्यादा लोगों से ठगी, एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को बरेली से दबोचा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों से ठगी करने वाला सरगना समेत 2 गिरफ्तार, 2 लाख नकद व लग्जरी कार बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : एमिटी कैंपस में छात्र को 60 थप्‍पड़ मारने वाले आरोपी छात्र-छात्रा निलंबित, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment