Advertisment

Crime News:बाराबंकी में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल

बाराबंकी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर आरोपित पकड़े गए। एक बदमाश रघुवीर पांडेय गोली लगने से घायल हुआ, जबकि उसका साथी अजय दीक्षित उर्फ शुभम गिरफ्तार हुआ।

author-image
Shishir Patel
Barabanki encounter

घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अपराधी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात में चेकिंग के दौरान दिखे संदिग्ध

एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम क्षेत्र में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुमैया नगर के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनों तेज रफ्तार से भागने लगे।

फायरिंग के बीच पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने पीछा किया तो शुगर मिल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी पैदल भागने लगे और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश का नाम रघुवीर पांडेय

घायल की पहचान रघुवीर पांडेय पुत्र अवधेश पांडेय निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी, थाना पारा, लखनऊ के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। वहीं उसका साथी अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्वर्गीय ललित निवासी एसटीपी चौराहा, थाना बीबीडी, लखनऊ (मूल निवासी दिबियापुर, थाना बिल्हौर, कानपुर नगर) को भी दबोच लिया गया।

Advertisment

अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नकद बरामद किए।

कई जिलों में दर्ज हैं मामले

जांच में सामने आया कि दोनों अपराधियों का एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न जिलों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। हाल ही में, 31 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से बाहर खड़ी अपाचे बाइक इन्हीं बदमाशों ने चोरी की थी। इनके खिलाफ शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी, गुरुबक्सगंज (रायबरेली) सहित कई जनपदों में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment