/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/barabanki-encounter-2025-11-06-15-49-19.jpg)
घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अपराधी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात में चेकिंग के दौरान दिखे संदिग्ध
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम क्षेत्र में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुमैया नगर के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनों तेज रफ्तार से भागने लगे।
फायरिंग के बीच पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने पीछा किया तो शुगर मिल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी पैदल भागने लगे और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश का नाम रघुवीर पांडेय
घायल की पहचान रघुवीर पांडेय पुत्र अवधेश पांडेय निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी, थाना पारा, लखनऊ के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। वहीं उसका साथी अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्वर्गीय ललित निवासी एसटीपी चौराहा, थाना बीबीडी, लखनऊ (मूल निवासी दिबियापुर, थाना बिल्हौर, कानपुर नगर) को भी दबोच लिया गया।
अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नकद बरामद किए।
कई जिलों में दर्ज हैं मामले
जांच में सामने आया कि दोनों अपराधियों का एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न जिलों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। हाल ही में, 31 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से बाहर खड़ी अपाचे बाइक इन्हीं बदमाशों ने चोरी की थी। इनके खिलाफ शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी, गुरुबक्सगंज (रायबरेली) सहित कई जनपदों में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us