/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/23-nov-2025-11-23-10-56-22.jpg)
वजीरगंज पुलिस ने दो ठग को किया गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के वजीरगंज पुलिस ने विदेशी करेंसी (सऊदी अरब) के लालच में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हसन शेख (29) और उमर शेख (26) बांग्लादेश के निवासी हैं और पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में ठगी करते थे।
अभियुक्तों के कब्जे से 29 नोट विदेशी करेंसी बरामद
पुलिस के अनुसार, 20 नवंबर को गुल्लू सोनकर निवासी लखनऊ ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उसे धोखे में रखकर 2 लाख रुपये हड़प गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डालीगंज पुल के नीचे आरोपी हसन शेख और उमर शेख को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 29 नोट विदेशी करेंसी (सऊदी अरब), 8100/- रुपये नकद, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, चार कीपैड मोबाइल फोन और एक कपड़े में बंधा कागज बरामद हुआ।
लोगों को विदेशी करेंसी के लालच में फंसाते थे
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को विदेशी करेंसी के लालच में फंसाते थे। इसके लिए पहले उन्हें बुलाया जाता और फिर उन्हें एक कपड़े में अखबार का रोल और उसके ऊपर 7-9 नोट सऊदी अरब की करेंसी रखकर दिया जाता। पीड़ित व्यक्ति को बदले में वही बंडल दिया जाता और इसके एवज में भारतीय रुपये हड़प लिए जाते थे।
हसन शेख मूल रूप से गोपालगंज, बिहार का निवासी
पुलिस ने बताया कि हसन शेख मूल रूप से गोपालगंज, बिहार का निवासी है और पिछले आठ सालों से भारत में अलग-अलग शहरों में ठगी करता रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों और प्रदेशों से आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।वजीरगंज पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे विदेशी करेंसी के लालच वाले ठगी मामलों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पांच साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तारLucknow Crime :राजधानी में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। इंदिरानगर क्षेत्र में गुरुवार रात पांच वर्ष की बच्ची को खिलाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर इंदिरानगर पावर हाउस निवासी सुनील ने दुष्कर्म किया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी बच्ची के पिता का निकला दोस्तइंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित व आरोपी दोनों बिहार के रहने वाले हैं। आरोपी सुनील बच्ची के पिता का दोस्त है और दोनों साथ में शटरिंग का काम करते हैं। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे के आसपास आरोपी सुनील बच्ची के घर पहुंचा। उसने बच्ची के पिता के साथ शराब पी। इसके बाद वह बच्ची को खिलाने के बहाने से साथ ले गया। खून से लथपथ रोते हुए बच्ची पहुंची घरआरोपी ने घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। फिर वहां से भाग गया। खून से लथपथ बच्ची रोते हुए घर पहुंची। परिजनों को आरोपी सुनील की गलत हरकत के बारे में बताया। इसके बाद परिजन बच्ची को साथ लेकर इंदिरानगर थाने पहुंचे। पुलिस ने फौरन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। मां की तहरीर पर आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।सात घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी सुनील को सेक्टर-14 के पास से गिरफ्तार कर लिया। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)