/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/lucknow-fire-incident-1-2025-11-25-21-25-28.jpg)
घर में लगी आग, हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर फायर विभाग को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी। पहली घटना आशियाना इलाके में आग लगने की, जबकि दूसरी सड़क हादसे की रही। अनूपखेड़ा में बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान कई यात्री बस में फंस गए । सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला ।
आशियाना सेक्टर-एम में मकान में लगी आग
आज सुबह 10:05 बजे फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना मिली कि सेक्टर-एम थाना आशियाना के एक घर में आग लग गई है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश अनुसार प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह की टीम एक फायर टैंकर के साथ मौके पर पहुँची।टीम ने पाया कि मकान के भूतल पर आग तेज़ी से फैल रही थी। हौज पाइप लगाकर एक टैंकर से पंपिंग कर आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। आग की चपेट में आकर मकान में रखा बेड, गद्दे और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।जानकारी में सामने आया कि मकान डॉक्टर शैलेंद्र सिंह (पुत्र आनंद सिंह) का है, जो फिलहाल मेरठ गए हुए हैं। मौके पर मौजूद उनके रिश्तेदार अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना के समय मकान पूरी तरह खाली था।
अनूप खेड़ा आउटर रिंग रोड पर बस-ट्रक की टक्कर
दूसरी घटना सुबह 06:45 बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर को मिली, जिसमें बताया गया कि अनूप खेड़ा इलाके में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है और कई लोग फंसे हैं।सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह की अगुआई में यूनिट वाहन संख्या 8717 के साथ तुरंत मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर ट्रक UP 76 T 7232 और एक बस में आमने-सामने टक्कर पाई गई। बस में करीब 30–40 यात्री सवार थे। टक्कर में 7–8 लोग घायल हुए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)