/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/police-2025-09-08-18-27-03.jpg)
बाइक चोरी का खुलासा करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी की पुलिस ने दो शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में सर्विलांस व क्राइम टीम, थाना बीकेटी और थाना इटौंजा की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वीरु उर्फ जावेद और जान मोहम्मद नामक दो अभियुक्तों को दबोचा। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें, दो इंजन, तीन चेसिस, औजार और नकदी बरामद की।
पुलिस को इस प्रकार मिली सफलता
थाना बीकेटी क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बायोटेक नेटवर्किंग फैसिलिटी सेंटर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की बाउंड्री के पास दो संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल के पुर्जे बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।
झाड़ियों में छिपा रखी थी 11 मोटरसाइकिलें
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम वीरु उर्फ जावेद पुत्र मैकू, निवासी सीतापुर और जान मोहम्मद पुत्र मोहम्मद यासीन, निवासी सीतापुर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशानदेही पर झाड़ियों से 11 मोटरसाइकिलें, इंजन-चेसिस और अन्य सामान बरामद हुआ।
अभियुक्त बाइक चोरी कर उन्हें औने-पौने दामों में बेचते थे
बरामद मोटरसाइकिलों में से चार पर पहले से चोरी के मुकदमे दर्ज मिले।पुलिस के अनुसार अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें औने-पौने दामों में बेचते थे। जल्दी पैसा कमाने और खर्च करने के लालच में यह गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम देता था।
राजधानी की पुलिस ने दो शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार । pic.twitter.com/Aiwij1Cp4I
— shishir patel (@shishir16958231) September 8, 2025
बरामद सभी वाहनों को थाने में सुरक्षित खड़ा कराया गया
पुलिस ने इनके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें (विभिन्न नंबरों की), 2 इंजन व 3 चेसिस, 4 मोटरसाइकिल खोलने के औजार (रिंच), स्क्रूड्राइवर, प्लास, 1 मोबाइल फोन, 350 नगद बरामद किया है। बरामद सभी वाहनों को थाने में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें: UP News : जनाजा कह रहा था खामोशी से, मुझे कफन नहीं, इंसानियत चाहिए...
यह भी पढ़ें: Crime News: हजरतगंज में बड़ा हादसा टला, थार की चपेट में आने से बचा क्लास-2 का छात्र