Advertisment

Electricity : बिजली घर में आग लगने के मामले में दो अधिशासी अभियंता निलंबित

रूपपुर कमलू बिजली घर में एक नवंबर को आग लगने के मामले में पीलीभीत के दो अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को निलंबित कर दिया गया है। चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने कार्रवाई की है।

author-image
Deepak Yadav
suspend

uppcl की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर दो अभियंता निलंबित Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रूपपुर कमलू बिजली घर में एक नवंबर को आग लगने के मामले में पीलीभीत के दो अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को निलंबित कर दिया गया है। चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने कार्रवाई की है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चीफ इंजीनियर बरेली की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, एक नवंबर को सुबह करीब 2:45 बजे 132 केवी उपकेन्द्र में आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण वह क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि 33/11 केवी उपकेन्द्र रूद्रपुर कृपा का कन्ट्रोल रूम 132 केवी पावर हाउस के अंदर ही है।

जिसकी 11 केवी अंडर ग्राउंड केबिल 132 केवी यार्ड में स्थापित आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर से जुड़ी हुई है। रूपपुर कृपा उपकेन्द्र की 11 केवी इनकमिंग पोषक की डीसीबी में विस्फोट होकर आग लग गई। जिसके कारण 11 केवी इनकमिंग केबल में तीनों फेज बंद हो गए। फॉल्ट होने के मात्र 6 मिलीसेकंड बाद आठ एमवीए ट्रांसफार्मर के 33 केवी ब्रेकर को ट्रिप कर जाना चाहिए था। 

लेकिन ऐसा न होने के कारण ट्रांसफार्मर से जुड़ी हुई केबल जाइंटिंग किट में फ्लैश ओवर हुआ था। नीचे एकत्रित तेल में भी आग लग गई। तेल में आग लगी होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा 33 केवी ब्रेकर की टेस्टिंग भी नियमित रूप से नहीं की गई। 

ट्रांसफार्मर के रखरखाव की पूर्ण जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता की है। इसके बारे में जानकारी करने पर अधिशासी अभियंता ने अनभिज्ञता जताई। इस मामले में लापरवाही मानने पर प्रबंध निदेशक ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड पीलीभीत पंकज भारती और चंद्रभान सिंह, अधिशासी अभियंता टेस्टिंग को निलंबित कर दिया है।

Advertisment

suspend | XEN

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

suspend electricity
Advertisment
Advertisment