/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/operation-conviction-2025-10-07-09-41-07.jpg)
सांकेतिक फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत लखनऊ की थाना सआदतगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभावी पैरवी के चलते धारा 115 और 120बी आईपीसी के मामले में आरोपी राघव उर्फ राघवेन्द्र त्रिवेदी को अदालत ने 7 साल की सजा और 2,000 रुपये जुर्माना सुनाया। यह फैसला लखनऊ की एडीजे,एसपीएल एटीएस अदालत ने सुनाया। मामला थाना सआदतगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 57/2016 से जुड़ा था।
पुलिस की सघन पैरवी के चलते मिल पायी सजा
डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला और थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार यादव ने सघन पैरवी की।पुलिस का कहना है कि यह फैसला अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में अहम उपलब्धि है।
गैंगस्टर अजय यादव की 3.70 लाख की कार कुर्क कीLucknow Crime:राजधानी में पुलिस ने संगठित अपराध पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर अजय यादव उर्फ रिंकू की अवैध संपत्ति जब्त की। पुलिस आयुक्त, लखनऊ के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत उसकी स्विफ्ट डिजायर कार (UP 81 BC 8129) कुर्क की गई। कार की कीमत लगभग 3.70 लाख रुपये है।जांच में सामने आया कि अजय यादव के पास कार खरीदने के लिए वैध आय का कोई स्रोत नहीं था। यह संपत्ति उसने अपराधों से अर्जित धन से खरीदी थी। अभी भी अवैध संपत्तियों की जांच जारीअजय यादव पर आजमगढ़, अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण और धोखाधड़ी के 16 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की नीति के तहत की गई है और उसकी अन्य अवैध संपत्तियों की जांच जारी है। |
महिला ने युवक पर छेड़छाड़ और धमकी का आरोप लगायाLucknow Crime:पारा इलाके में एक महिला ने कॉलोनी के युवक अनीस अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसका पीछा किया, जबरन स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की और शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की शुरू की तलाशमहिला के विरोध करने पर अनीस ने उसे धमकी भी दी। रविवार शाम जब पीड़िता अपनी मां के साथ शिकायत दर्ज कराने गई, तो आरोपी की मां और पत्नी गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारने दौड़ीं।हंसखेड़ा चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। |
महिला ने पड़ोसी पर बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगायाLucknow Crime:इंदिरानगर निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी नील शुक्ला पर 18 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी और उसकी मां सरिता शुक्ला ने शिकायत करने पर उन्हें और उनकी बेटी को मारपीट भी की।महिला ने बताया कि 29 सितंबर की शाम जब उनकी बेटी दूध लेकर घर लौटी, वह डरी हुई थी। पूछने पर उसने नील की छेड़खानी की जानकारी दी। पीड़िता ने घटना के भय से तुरंत कार्रवाई नहीं कीशिकायत करने पर नील और उसकी मां घर आकर उन्हें और बेटी को पीटकर धमकाते हुए भाग गए।पीड़िता ने घटना के भय से तुरंत कार्रवाई नहीं की, लेकिन हिम्मत जुटाकर 3 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि साक्ष्य मिलने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटीLucknow Crime:गुडंबा क्षेत्र की वसुंधरा विहार कॉलोनी निवासी शाइस्ता परवीन के बंद घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी हो गए। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शाइस्ता अपने परिवार के साथ 29 सितंबर को रिश्तेदार के घर गई थीं। अगले दिन घर लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरों और अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। शाइस्ता ने बताया कि चोरी गए जेवरात बेटे की शादी के लिए बनवाए गए थे।पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है। |
ठगों ने एसयूवी और दुकान बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी कीLucknow Crime:शहर में ठगों ने एसयूवी और दुकान बेचने के नाम पर लोगों से दो से 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने विभूतिखंड और ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।बाराबंकी की सुबेहा निवासी शहनाज फातिमा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 1 फरवरी को विभूतिखंड के निवान बालाजी आटो मूवर्स प्रा. लि. से एसयूवी बुक कराई और सेल्समैन प्रतीक सिंह को सात लाख रुपये दिए। महीने के अंत में डिलीवरी का वादा किया गया, लेकिन वाहन नहीं मिला। जब रकम वापस लेने गई तब हुई जानकारीजब 26 मई को जमा रकम वापस लेने गईं, तो प्रतीक गायब था और भुगतान की रसीद भी फर्जी निकली। इसी तरह, राजाजीपुरम निवासी मो. असलम ने बताया कि उनके परिचित महाराष्ट्र के ठाणे निवासी मो. साहिल और उसके पिता अबु ने ठाकुरगंज में उनकी दुकान बेचने का झांसा देकर सात लाख रुपये ठग लिए।पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अमर सिंह और ओमवीर चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और पीड़ितों से बयान लिए जा रहे हैं। |
दिल्ली-वाराणसी उड़ान की लखनऊ में आपात लैंडिंगलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मंगलवार सुबह मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E-2211) को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली और उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। मौसम खराब होने से विमान डेढ़ घंटे एयरपोर्ट पर रुका, 92 यात्री सुरक्षितएयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यह उड़ान दिल्ली से सुबह 4:55 बजे रवाना हुई थी और वाराणसी में 6:25 बजे पहुंचनी थी। लेकिन वाराणसी का मौसम अचानक बिगड़ने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान को डायवर्ट कर लखनऊ भेज दिया।विमान सुबह 6:42 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रहा। इस दौरान विमान में सवार सभी 92 यात्री और क्रू मेंबर विमान में ही बैठे रहे। मौसम में सुधार होने के बाद विमान को लखनऊ से वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। |
यह भी पढ़ें: यूपी में चार सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रघुवीर लाल बने कानपुर पुलिस आयुक्त
यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश यादव ने बताया PDA का नया मतलब, आप भी जान लीजिए
यह भी पढ़ें: UP News : मंत्री अनिल राजभर के स्वागत को लेकर भाजपा के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)