Advertisment

Lucknow News :यातायात माह के तहत लखनऊ के विभिन्न स्कूलों में छात्रों को दी गई सड़क सुरक्षा की सीख

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुगम मार्ग, सुरक्षित यात्रा” थीम के तहत विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई।

author-image
Shishir Patel
Road Safety Campaign

स्कूलों में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  यातायात माह के अवसर पर राजधानी  में आज  विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।अलीगंज ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के सहायक प्रभारी प्रमेश पाठक व सेफ्टी ट्रेनर पंकज शर्मा ने क्रमशः सेंट मैरी इंटर कॉलेज और चार्म वर्ल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल जानकीपुरम एक्सटेंशन में छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक–शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा निर्देशिका भेंट की गई।

अग्रसेन पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

इसी क्रम में विभूतिखंड स्थित अग्रसेन पब्लिक इंटर कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसीपी पूर्वी नवरत्न गौतम, टीआई गोमतीनगर वेंकटेश्वर सिंह, सहायक टीआई कैण्ट राहुल वर्मा, ट्रैफिक पार्क सेफ्टी ट्रेनर सुमित मिश्रा व ट्रैफिक वार्डन (यमराज) अंशु दीक्षित ने भाग लिया।छात्रों को हेलमेट पहनने, ट्रिपलिंग से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग, नो पार्किंग, गोल्डन आवर और गुड सेमरिटन जैसी अहम अवधारणाओं के बारे में जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों को लेकर किया जागरूक 

वहीं कैण्ट क्षेत्र में NCC की 19वीं बटालियन, संस्कृत पाठशाला इंटर कॉलेज व संस्कृत महाविद्यालय में भी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मध्य लखनऊ, टीआई कैण्ट राधेश्याम सिंह, टीआई कैण्ट राहुल वर्मा, सेफ्टी ट्रेनर सुमित मिश्रा, NCC नोडल अधिकारी सुशीला सिंह, प्राचार्या डॉ. उमा खन्ना और प्रबंधक राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे।करीब 700 एनसीसी कैडेट्स व छात्रों के साथ रैली निकालकर यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के अंत में यातायात पुलिस द्वारा प्रतिभागियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

Lucknow news
Advertisment
Advertisment