/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/varanasi-unusual-marriage-2025-08-19-14-55-35.jpg)
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी में वाराणसी जिले के बीरभानपुर मोहन सराय क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में संपन्न कराई। पंडित के मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी रस्में निभाई गईं और मंदिर प्रशासन ने बाकायदा विवाह प्रमाणपत्र भी जारी किया।
शादी के बाद से ही दोनों में बढ़ गया था तनाव
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल की शादी 25 वर्ष पहले चंदौली निवासी रीना देवी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। मगर कुछ समय से वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ गया था। रीना अलग मकान लेकर रहने लगी थी और इसी दौरान उसका परिचय चंदौली के सियाराम यादव (50 वर्ष) से गहरा हो गया।
वाराणसी के मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ
अरविंद को शक होने पर उसने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखी और अंततः दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद पति ने मामला घर-परिवार के सामने रखा और सभी की सहमति से रीना और सियाराम की शादी कराने का निर्णय लिया।पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति बनी और वाराणसी के मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ। रीना और सियाराम ने वरमाला पहनाई, सिंदूरदान और अन्य पारंपरिक रस्में पूरी कीं।
यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी
रीना का कहना है कि वह सियाराम को करीब 20 वर्षों से जानती है। वहीं, सियाराम ने बताया कि रीना के मकान में उसकी दुकान थी, जिससे नजदीकियां बढ़ीं। पति अरविंद का कहना है कि चूंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए उसने सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए विवाह का रास्ता चुना।यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने टॉयलेट में जलाई सिगरेट