Advertisment

अनोखी शादी: मंदिर में गूंजे मंत्र, विवाह के 25 साल बाद महिला ने प्रेमी से रचाई शादी, पति ने निभाई अहम भूमिका

वाराणसी में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में विधि-विधान के साथ कराई। परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ और मंदिर ने प्रमाणपत्र भी जारी किया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

author-image
Shishir Patel
Varanasi unusual marriage

पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी में वाराणसी जिले के बीरभानपुर मोहन सराय क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में संपन्न कराई। पंडित के मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी रस्में निभाई गईं और मंदिर प्रशासन ने बाकायदा विवाह प्रमाणपत्र भी जारी किया।

शादी के बाद से ही दोनों में बढ़ गया था तनाव 

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल की शादी 25 वर्ष पहले चंदौली निवासी रीना देवी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। मगर कुछ समय से वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ गया था। रीना अलग मकान लेकर रहने लगी थी और इसी दौरान उसका परिचय चंदौली के सियाराम यादव (50 वर्ष) से गहरा हो गया।

वाराणसी के मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ

अरविंद को शक होने पर उसने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखी और अंततः दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद पति ने मामला घर-परिवार के सामने रखा और सभी की सहमति से रीना और सियाराम की शादी कराने का निर्णय लिया।पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति बनी और वाराणसी के मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ। रीना और सियाराम ने वरमाला पहनाई, सिंदूरदान और अन्य पारंपरिक रस्में पूरी कीं।

यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी 

रीना का कहना है कि वह सियाराम को करीब 20 वर्षों से जानती है। वहीं, सियाराम ने बताया कि रीना के मकान में उसकी दुकान थी, जिससे नजदीकियां बढ़ीं। पति अरविंद का कहना है कि चूंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए उसने सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए विवाह का रास्ता चुना।यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने टॉयलेट में जलाई सिगरेट

यह भी पढ़ें: 69 हजार शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास, बोले- सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करे सरकार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे पर चढ़ाई कार, तीन दिन तक ICU में जिंदगी और मौत से जूझता रहा मासूम

news Lucknow
Advertisment
Advertisment