/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/lucknow-murder-suspicion-2025-09-09-10-29-54.jpg)
नाले में मिला युवक का शव, देखने के लिए उमड़ी भीड़।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव से गुजर रहे बांक नाले में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
नाले के पास से खून से सनी चप्पल मिली, हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। आशंका को और गहरा करने वाली बात यह रही कि नाले के पास सड़क पर खून के धब्बे और खून से सनी चप्पल भी बरामद हुई है। ग्रामीणों ने घटना को आपराधिक वारदात मानते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मृतक की नहीं हो सकी पहचान
मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों और गांवों से लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि युवक की शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं,युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा गई थी। शव पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद ग्रामीण अपने घरों को लौट गए।
यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल
यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?