Advertisment

हर घर सुरक्षा का भरोसा देने निकलेगी यूपी-112, दस से 18 नवंबर तक आगरा जोन के 8 जनपदों में चलेगा जागरूकता अभियान

यूपी-112 जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ थीम पर 10 से 18 नवंबर तक आगरा जोन के 8 जिलों में अभियान चलाएगी। नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन और जनसंवाद के जरिए लोगों को सुरक्षा सेवाओं और महिलाओं-बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

author-image
Shishir Patel
Public Awareness

यूपी-112

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  सुरक्षा सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है और यूपी-112 इसके लिए हर पल आपके साथ है। इसी भरोसे और सुरक्षा के संदेश के साथ यूपी-112 जनता के बीच उतरने जा रही है।जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।

प्रदेश के सभी जनपदों में चलेगा अभियान

यह अभियान चरण बद्ध तरीके से प्रदेश के सभी जनपदों में चलेगा, जिसके प्रथम चरण ( 10 नवंबर से 18 नवंबर 2025 तक ) यह अभियान आगरा कमिश्नरेट एवं आगरा जोन के सभी जनपदों में संचालित होगा । इस अभियान का उद्देश्य जनता को यूपी-112 का अन्य सभी आपात सेवाओं के साथ एकीकरण, महिलाओं हेतु नाइट एस्कॉर्ट सेवा और बुजुर्गों हेतु सवेरा योजना जैसी विशेष सेवाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना है।

जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी

इन 8 जनपदों में नुक्कड़ नाटक, सचल एल ई डी वैन और जनता से सीधे संवाद से बढ़ेगा सुरक्षा का भरोसा।इस विशेष अभियान के तहत तीन टीमें क्रम से आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद तथा कासगंज में व्यापक रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी। प्रत्येक टीम में यूपी-112 मुख्यालय के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में प्रचार प्रसार दल के 12 सदस्य होंगे, जो तीन दिन तक प्रत्येक जनपद में रुककर वहाँ के स्कूल-कॉलेजों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटकों और एलईडी वैन पर चलने वाले वीडियो, सुरक्षा संदेश और जन संवाद श्रृंखला के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे ।

टीमवार कार्यक्रम का शेड्यूल

टीम ‘A’ 10 से 12 नवंबर तक कमिश्नरेट आगरा, 13 से 15 नवंबर तक मथुरा और 16 से 18 नवंबर फिरोजाबाद में कार्यक्रम करेगी ।

Advertisment

टीम ‘B’ 10 से 12 नवंबर तक अलीगढ़, 13 से 15 नवंबर तक हाथरस और 16 से 18 नवंबर तक कासगंज में कार्यक्रम करेगी ।

टीम ‘C’ 10 से 12 नवंबर तक मैनपुरी और 13 से 15 नवंबर तक एटा में कार्यक्रम करेगी।

अभियान के दौरान संबंधित जनपद के अधिकारी भी मौके पर उपलब्ध रहकर जनसंवाद में प्रतिभाग करेंगे ।

Advertisment

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष पहल

महिलाओं के लिए नाइट एस्कॉर्ट सेवा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए पीआरवी एस्कोर्ट की सुविधा देती है, जबकि बुजुर्ग सवेरा योजना में पंजीकरण कराकर 112 कनेक्टिविटी में प्राथमिकता पाते हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कई जिलों में नई तैनाती

यह भी पढ़ें: Crime News :मादक पदार्थ की तस्करी पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा जब्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Lucknow news
Advertisment
Advertisment