/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/dr-shaheen-siddiqui-2025-11-13-12-21-58.jpg)
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट के संदर्भ में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने कानपुर में महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ को बुधवार देर शाम उनके आवास से हिरासत में लिया गया। डॉ. आरिफ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के निवासी हैं।
शाहीन और परवेज से जांच में मिला संबंध
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डॉ. आरिफ लंबे समय से डॉ. शाहीन और उनके भाई डॉ. परवेज के संपर्क में था। एजेंसियों का मानना है कि उसे दिल्ली में हुई घटनाओं की रणनीतियों और योजनाओं में किसी न किसी रूप में शामिल होने का शक है।
एटीएस ने लैपटॉप और मोबाइल भी किया जब्त
एटीएस ने डॉ. आरिफ के लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इन उपकरणों की जांच से उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े नेटवर्क और संपर्कों का पता चल सके। हिरासत में लेने के बाद डॉ. आरिफ को राजधानी दिल्ली ले जाया गया है, जहां उससे गिरफ्तार अन्य आरोपितों के साथ पूछताछ की जाएगी।जांच अब भी कानपुर में जारी है, जहां एजेंसियां दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े संभावित नेटवर्क को खंगाल रही हैं। अधिकारी मानते हैं कि डॉ. आरिफ की हिरासत से और संदिग्ध कनेक्शन उजागर हो सकते हैं और नई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
डॉ. आरिफ के संबंध और गतिविधियों की गहन जांच जारी
डॉ. आरिफ ने जम्मू-कश्मीर के एक कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। लगभग तीन महीने पहले ही उन्होंने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में कार्डियोलॉजी विभाग में जॉइनिंग की थी। अस्पताल में हॉस्टल उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने अशोकनगर स्थित एक फ्लैट किराए पर लिया। इसके बावजूद वह फ्लैट या अस्पताल परिसर में किसी से बातचीत में शामिल नहीं होते थे।एटीएस सूत्रों के अनुसार, डॉ. आरिफ के संबंध और गतिविधियों की गहन जांच जारी है। एजेंसी का मानना है कि इससे दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े और संदिग्ध कनेक्शन सामने आ सकते हैं। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया है कि आगामी दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us