/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/up-cabinet-minister-2025-10-25-08-46-23.jpg)
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य की कार ट्रक से टकराई।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जनपद के 56वें किलोमीटर पर हुआ।जानकारी के अनुसार, मंत्री अपने प्रभारी जनपद हाथरस में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर लखनऊ लौट रही थीं। इस दौरान एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर दोनों दिशाओं का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था।
बेबी रानी मौर्य को कोई चोट नहीं आयी
उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य की सरकारी गाड़ी से शुक्रवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने के कारण ट्रक से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक मंत्री सुरक्षित हैं। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। pic.twitter.com/vz7KvACV3B
— shishir patel (@shishir16958231) October 25, 2025
कैबिनेट मंत्री की फॉरच्यूनर गाड़ी के आगे चल रहा एक ट्रक अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और पीछे चल रही मंत्री की गाड़ी से जा टकराया। हादसे में फॉरच्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।गनीमत रही कि मंत्री बेबी रानी मौर्य और उनके सुरक्षा कर्मियों को कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को किनारे लगाकर यातायात सामान्य कराया गया।
आगरा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से पांच लोगों की मौतRoad accident:यूपी के आगरा के नगला बूढ़ी इलाके में शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार से हुए दर्दनाक हादसे ने पांच परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में बबली, भानु प्रताप मिश्रा, कमल, कृष्ण उर्फ कृष और बंटेश शामिल हैं। बेटे को कपड़े दिलाने निकली थी बबली
![]()
मायापुरी कॉलोनी की रहने वाली बबली घरों में काम कर परिवार पालती थीं। शुक्रवार रात वह अपने बेटे गोलू को कपड़े दिलाने निकली थीं, तभी कार की टक्कर से उनकी मौके पर मौत हो गई। बेटे के पैर में चोटें आईं। भानु प्रताप मिश्रा, जो फूड डिलीवरी कंपनी में काम करते थे, एक ऑर्डर डिलीवर करने निकले थे। सबसे पहले वही कार की चपेट में आए और उनकी मौके पर मौत हो गई। बंटेश सब्जी लेकर लौट रहे थे घरकमल और कृष्ण, जो कपड़े खरीदने निकले थे, भी उसी कार की टक्कर से मारे गए। वहीं 50 वर्षीय बंटेश सब्जी लेकर घर लौट रहे थे, जब पलटती कार की चपेट में आकर उनकी भी जान चली गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर चारों ओर मलबा बिखर गया था। |
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्याLucknow Crime:थाना गुडम्बा क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सत्यवान उर्फ सत्यम (27 वर्ष) पुत्र राम विजय निवासी मायापुरी कॉलोनी, निकट बालाजी स्वीट्स, थाना गुडम्बा, लखनऊ के रूप में हुई है। मूल रूप से वह ग्राम नन्हेका पुरवा, पोस्ट पंडित का पुरवा, थाना थानगांव, जिला सीतापुर का रहने वाला था। फॉरेसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षणसूचना डायल 112 के माध्यम से मिली, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि युवक ने अपने किराये के कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया, जबकि मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य बनी रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
यह भी पढ़ें: Crime News: आबकारी विभाग का अभियान तेज, रहीमाबाद में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद
यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा टला, 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, सभी सुरक्षित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/agra-accident-2025-10-25-09-18-34.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)