Advertisment

दिल्ली विस्फोट कांड का यूपी कनेक्शन, निशाने पर कौन

एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय की भी रेकी की थी और अवसर मिलता तो इन स्थानों पर भी तबाही को अंजाम देते। 

author-image
HARI SHANKAR MISHRA
Delhi blast

दिल्ली विस्फोट कांड का यूपी कनेक्शन Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया है और सनसनीखेज खबर यह है कि इस पूरे मामले का यूपी से भी कनेक्शन निकला है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और उन सभी स्थानों पर छापे मारी कर रही हैं, जहां से आतंकियों का लिंक हो सकता है। एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय की भी रेकी की थी और अवसर मिलता तो इन स्थानों पर भी तबाही को अंजाम देते। 

फरीदाबाद में मिली लखनऊ की कार

तो सीधे आते हैं दिल्ली ब्लास्ट के यूपी कनेक्शन पर। इसकी कड़ियां जुड़ रही हैं सहारनपुर निवासी डा. आदिल की गिरफ्तारी से जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद ही फरीदाबाद के डा. मुजम्मिल को पकड़ा गया, जिसका कनेक्शन भी यूपी से निकला। मुजम्मिल के पास जो कार मिली है वह लखनऊ के लाल बाग की रहने वाली डा. शाहीन की है। डा. शाहीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके बारे में जो जानकारियां अब तक सामने आई हैं, वह काफी सनसनीखेज हैं। 

जैश की लेडी कमांडर है डा. शाहीन

डॉ. शाहीन शाहिद का बैकग्राउंड खंगालने पर सुरक्षा एजेंसियों को पता चला कि उसका पूरा नाम शाहीन सईद है और वह खतरनाक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की महिला विंग से जुड़ी हुई है। शाहीन के पिता का नाम सईद अंसारी है। शाहीन को जैश ए मोह्म्मद के वाइट कालर आतंकी नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है। इस नेटवर्क में काफी शिक्षित लोग शामिल हैं और वे सिर्फ विस्फोट ही नहीं, खतरनाक रसायनों के जरिये भी भारत में तबाही की मंशा रखते हैं।

भारत में महिलाओं की भर्ती का मिला था जिम्मा

जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि शाहीन को भारत में JeM (जैश ए मोहम्मद) की महिलाओं की विंग जमात-उल-मोमिनात  को मजबूत करने और महिलाओं की भर्ती का जिम्मा सौंपा गया था। यह विंग पाकिस्तान में JeM संस्थापक मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के नेतृत्व में चलती है। सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड था। शाहीन को भारत में JeM की महिलाओं की विंग जमात-उल-मोमिनात को मजबूत करने और महिलाओं की भर्ती का जिम्मा सौंपा गया था। उसकी जिम्मेदारी यह थी कि महिलाओं को रेडिकलाइज (विचारधारा से प्रभावित) करे, फंड जुटाए और लॉजिस्टिक्स सप्लाई करे। डॉ. शाहीन पर हथियार तस्करी का शक है। वह फरीदाबाद के धौज गांव में विस्फोटकों (अमोनियम नाइट्रेट सहित) की सप्लाई में लॉजिस्टिकल सपोर्ट दे रही थीं। वह फिलहाल गिरफ्तार करके हवाई मार्ग से श्रीनगर ले जाई गई है। उसके वित्तीय लेन-देन, मैसेज, और यात्रा इतिहास की जांच हो रही है।

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियां खोज रही हैं आतंकियों के लिंक

शाहीन के अलावा यूपी निवासी मोहम्मद सुहैल, आजाद सुलेमान शेख और बिलाल खान की गिरफ्तारी हुई है, जो आईएस से जुड़े हैं और इन पर हथियार सप्लाई की आशंका है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात को केंद्र में रखकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही हैं कि यहां आतंकियों के कौन कौन से लिंक हैं और उनके निशाने पर क्या हो सकता है। योगी और संघ कार्यालयों की रेकी ने उनके कान खड़े कर दिए हैं।

Delhi Blast Investigation | CM Yogi Adityanath | RSS

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: दिल्ली पुलिस ने 11 घंटे का रूटमैप किया ट्रेस, फरीदाबाद से निकली थी कार

यह भी पढ़ें-Delhi Blast पर पीएम मोदी का बड़ा बयान: दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा, साजिश की तह तक जाएंगे

Advertisment

यह भी पढ़ें- देश को हिलाने वाला 'डॉक्टर टेरर मॉड्यूल' जब डॉक्टर ही बन गए मौत के सौदागर

RSS CM Yogi Adityanath Delhi Blast Investigation Delhi Blast
Advertisment
Advertisment