Advertisment

यूपी के ठेकेदार जान लें, पीडब्ल्यूडी भवन में सचिवालय प्रवेश नीति लागू, 1 जुलाई से साहब चाहेंगे तभी जा सकेंगे अंदर

प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोई भी आगन्तुक विभागीय मुख्यालय परिसर में तभी प्रवेश कर सकेगा जब उसे विभाग के सक्षम अधिकारी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि से पूर्व अनुमोदन प्राप्त हो।

author-image
Anupam Singh
पीडब्ल्यूडी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) मुख्यालय परिसर में अब आगन्तुकों के प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रवेश नीति-2018 के अंतर्गत निर्धारित नियमों को सख्ती से लागू किया गया है। एक जुलाई से बगैर पास को पीडब्लूडी मुख्यालय में नहीं घुस सकेगा।

Advertisment

प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोई भी आगन्तुक विभागीय मुख्यालय परिसर में तभी प्रवेश कर सकेगा जब उसे विभाग के सक्षम अधिकारी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि से पूर्व अनुमोदन प्राप्त हो। इसके बाद आगन्तुक का विवरण ऑनलाइन माध्यम से गेट नंबर-1 पर स्थित पास काउंटर को भेजा जाएगा, जहां फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश पास जारी किया जाएगा। 

पास का एक हिस्सा रहेगा चौकी में 

प्रवेश पास प्रक्रिया के दौरान आगन्तुकों को पास-कक्ष में प्रतीक्षा करनी होगी। पास का एक भाग सुरक्षा कारणों से चौकी में अभिलेख के तौर पर रखा जाएगा। पास केवल उसी अधिकारी/कक्ष हेतु मान्य होगा, जिसके लिए वह जारी किया गया है।

Advertisment

साहब चाहेंगे तब ही मिल सकेंगे ठेकेदार

प्रवेश की अनुमति देने वाले सक्षम अधिकारियों की सूची पास काउंटर पर उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को EHRMS कोड युक्त विभागीय परिचय पत्र के साथ केवल गेट नंबर-1 से प्रवेश करना होगा। गेट नंबर-2 व 3 से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। अनुरक्षण कार्य (सिविल, विद्युत, कंप्यूटर आदि) के लिए आने वाले श्रमिकों को भी संबंधित खंड के सक्षम अधिकारी की संस्तुति के बाद ही प्रवेश पास मिल सकेगा।

गाड़ी में मौजूद होने पर ही सांसदों और विधायकों को मिलेगा प्रवेश

Advertisment

वाहन प्रवेश को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। निर्माण भवन परिसर में केवल विभागीय मुख्य अभियंता व उनसे वरिष्ठ अधिकारी, सांसद व विधायकगण (यदि स्वयं वाहन में मौजूद हों) के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ऐसे वाहनों की सूची सुरक्षा सुपरवाइजर के पास सुरक्षित रखी गई है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वे विभागीय मुख्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्‍पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्‍या हो रहा?

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!

यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

latest lucknow news in hindi | local news lucknow 

Lucknow latest lucknow news in hindi local news lucknow
Advertisment
Advertisment