Advertisment

गर्मी में मस्ती का नया ठिकाना, हो जाएगा पैसा वसूल, UP Darshan Park में समर कार्निवल 30 मई से

समर कार्निवल में बच्चों और परिवारों के लिए झूले होंगे। खरीदारी पसंद करने वालों के लिए फ्ली मार्केट और फूडीज के लिए चाट, गोलगप्पे, और मोमो जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
 समर कार्निवल

यूपी दर्शन पार्क में समर कार्निवल 30 मई से Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी दर्शन पार्क (UPDP) लखनऊ में इस गर्मी के मौसम में एक शानदार समर कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है। जो 30 मई से 24 जून  तक चलेगा। यह कार्निवल सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन, संस्कृति और रंग-बिरंगे अनुभवों से भरपूर होगा। समर कार्निवल के साथ-साथ, यहां आप उत्तर प्रदेश के 16 प्रसिद्ध स्मारकों के मिनिएचर मॉडल्स की एक अनोखी प्रदर्शनी का भी आनंद ले सकते हैं। जो पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को एक ही जगह पर देखने का मौका देती है।

बच्चों और परिवारों के लिए झूले

एलडीए अधिकारियों के मुताबिक, समर कार्निवल में बच्चों और परिवारों के लिए झूले होंगे। खरीदारी पसंद करने वालों के लिए फ्ली मार्केट और फूडीज के लिए चाट, गोलगप्पे, और मोमो जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। शाम 6 बजे से मंच पर होंगे डांस, संगीत, मुशायरे और कविताओं के मनमोहक कार्यक्रम। इस आयोजन में भारत की सांस्कृतिक विविधता भी देखने को मिलेगी, जिसमें भोजपुरी, राजस्थानी, अवधी और पंजाबी परंपराओं की झलक एक ही मंच पर मिलेगी। यह कार्निवल सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि पारिवारिक आनंद, सांस्कृतिक एकता और गर्मी के मौसम को यादगार बनाने का एक बेहतरीन अवसर है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज इन इलाकों में कटेगी बिजली, आठ घंटे बाधित रहेगी सप्लाई

यह भी पढ़ें- अयोध्या में नेतागिरी चमकाने वाले नेता पर लगाया साढ़े पांच करोड़ का जुर्माना !

Advertisment

यह भी पढ़ें-UP News: अब परेड से दूरी नहीं चलेगी, DGP ने अफसरों को जारी किया स्पष्ट निर्देश, न मानने वालों की खैर नहीं

यह भी पढ़ें-Crime News :कार ने मारी बाइक को टक्कर, बोनट में फंसी बाइक से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें-Good News : मुंबई राउंडटेबल मीटिंग में यूपी के लिए हजारों करोड़ के निवेश की घोषणाएं

Advertisment
Advertisment