/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/national-ring-tennis-championship-2025-09-04-09-14-55.jpg)
नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी का उम्दा प्रदर्शन : (Photograph YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मेजबान उत्तर प्रदेश ने नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में अपने शानदार खेल से अपनी छाप छोड़ दी। प्रदेश ने सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ फाइनल में। प्रवेश कर लिया। वहीं सीनियर टीम चैंपियनशिप में उप्र को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बालिका युगल में आयुषी सिंह, अरुणिता सेमीफाइनल में
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में चल रही चैंपियनशिप में व्यक्तिगत मुकाबलों में भी उत्तर प्रदेश ने खूब चमक बिखेरी। इसमें सब जूनियर में बालिका युगल में आयुषी सिंह व अरुणिता, बालक युगल में ऋतिक बर्नवाल व अणर्व एवं मिश्रित युगल में शुभम जायसवाल व सुकैना सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं सीनियर में महिला युगल में प्रिशा व श्रुति की जोड़ी और मिश्रित युगल में आदर्श व ऋद्धि की जोड़ी ने ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
यूपी ने सब जूनियर सेमीफाइनल में गुजरात को हराया
सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल में गुजरात को 5-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से शिकस्त दी। इस वर्ग के हार्ड लाइन मुकाबले में तेलंगाना ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसने गुजरात को 4-2 से हराया। वहीं सीनियर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने पुड्डुचेरी को 4-0 से और तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को 4-0 से शिकस्त दी। हालांकि यूपी ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पुड्डुचेरी को 4-0 से शिकस्त दी।
बालक युगल के अंतिम चार में यूपी की जोड़ी
वहीं बालक युगल में तमिलनाडृ के लतीश व रंजीत सेल्वा, गुजरात के आलोक व मेक देबारिया, तेलंगाना के दीक्षित व विश्वनाथ और उत्तर प्रदेश के त्रतिक बर्नवाल व अणर्व अंतिम चार में पहुंचे। मिश्रित युगल में उत्तर प्रदेश के शुभम जायसवाल व सुकैना, तेलंगाना के अनिल कुमार व वर्षिनी, गुजरात के वीर व तेजस्विनी और तमिलनाडु के शक्ति व चित्रा ने सेमीफाइनल में दस्तक दी।
पुड्डुचेरी, तेलंगाना और तमिलनाडु की जोड़ियां भी सेमीफाइनल में
सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में महिला युगल में पुड्डुचेरी की मोनीषा व काव्या, उत्तर प्रदेश की प्रिशा व श्रुति, तेलंगाना की भवानी व रिशिता और तमिलनाडु की एन.श्रावंती व जयाप्रिया ने महिला युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिश्रित युगल में तमिलनाडु के पी.चंद्र व शुभाश्री, बिहार के गुलशन व प्रियंका, तेलंगाना के के.वरुण राज व सत्विका और उत्तर प्रदेश के आदर्श व ऋद्धि ने भी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में चार राज्यों की बालिका जोड़ियों की होगी टक्कर
रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की सचिव मनीषा रानी ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में बालिका युगल में तमिलनाडु की शहजीमा फातिमा व हर्सिना, तेलंगाना की परिणीता व अक्षरा लतिका, गुजरात की ध्रुती व रूतिका व रोया और यूपी की आयुषी सिंह व अरुणिता ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रिंग टेनिस के बारे में
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जर्मनी का खेल है, इसमें खिलाड़ी एक रबर की रिंग (छल्ला) को नेट के पार फेंकते हैं और विपक्षी टीम उसे जमीन पर गिरने से बचाते हुए वापसी करती है। यह खेल टेनिस और बैडमिंटन की तरह कोर्ट पर खेला जाता है, लेकिन इसमें रैकेट की जगह केवल हाथों का इस्तेमाल होता है। रिंग टेनिस सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तीनों प्रारूपों में खेला जाता है। चुस्ती, फुर्ती और रिंग को सटीक फेंकने की कला इसमें जीत की कुंजी होती है। इसमे एक मैच 20 मिनट का होता है जिसमें 10-10 मिनट के दो मध्यांतर होते है।
यह भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय को AA+ रेटिंग, देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में मिली जगह
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट
Sports News | National Ring Tennis Championship