/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/kmclu-2025-09-04-08-58-46.jpg)
भाषा विवि को करियर 360 ने दी एएप्लस रेटिंग Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। करियर गाइड प्लेटफार्म करियर 360 ने विश्वविद्यालय को वर्ष 2025 के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल करते हुए एएप्लस रेटिंग प्रदान की है। करियर 360 ने छात्रों की गुणवत्ता, संकाय, अधिगम सहभागिता, अधोसंरचना, स्नातक परिणाम, प्लेसमेंट, विविधता और शोध उपलब्धियों के आधार पर यह आकलन किया है।
रेटिंग शोध और नवाचार क्षमता का प्रमाण
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जिसने विवि को एक नई पहचान दिलाई है। निदेशक फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ. राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि यह रेटिंग हमारे विद्यार्थियों और संकाय की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं अनुसंधान क्षमता का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय और भी ऊंचे मानक स्थापित करेगा।
विदेशी की अपेक्षा स्वदेशी भोजन को अपनाए
अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत नो ओवन, नो प्रॉब्लम विषय पर बेकरी प्रदर्शनी आयोजित हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर राजस्थान की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने कहा कि स्वदेशी भोजन को बढ़ावा देना और विदेशी भोजन को त्यागना आज के समय की आवश्यकता है। भारतीय भोजन पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ हमारी परंपरा, संस्कृति और भारतीयता का प्रतीक भी है। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि कहा कि हमें विदेशी भोजन की अपेक्षा स्वदेशी भोजन को अपनाना चाहिए। क्योंकि यह न केवल पोषक तत्वों से परिपूर्ण होता है बल्कि भारतीयता को भी बढ़ावा देता है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, भाजपा ने जनता का भरोसा खो दिया है, इसे हटाना जरूरी
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
Education | KMCLU