Advertisment

UPSRTC : पितृपक्ष में वाराणसी से गया के लिए चलेगी विशेष बस

Pitru Paksha 2025 : परिवहन मंत्री दयायशंकर सिंह ने बृस्पतिवार को बताया कि बस सेवा पितृपक्ष में जाने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत शुरू की गई है। इससे गया जाकर पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।

author-image
Deepak Yadav
upsrtc

पितृपक्ष में वाराणसी से गया के लिए चलेगी विशेष बस Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

श्रद्धालुओं को मिलेगी आरामदायक और सुखद यात्रा : दयाशंकर सिंह 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी सरकार ने पितृपक्ष के दौरान पिंडदान एवं तर्पण के लिए गया (बिहार) जाने वाले श्रद्धालुओं के विशेष बस सेवा शुरू की है। अंतरराज्यीय बस संचालन के तहत सारनाथ, वाराणसी से बोधगया बिहार के लिए बस सेवा संचालित होगी। इसी तरह लखनऊ से मुजफ्फपुर के लिए एवं मेरठ से सोनीपत (हरियाणा) के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया गया है। यह बसें सप्ताह में सातों दिन चलेगी। इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। आरामदायक सीटें और दूसरी सुविधाएं भी मिलेगी।  

वाराणसी से गया तक 465 रुपये में सफर

परिवहन मंत्री दयायशंकर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बस सेवा पितृपक्ष में जाने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत शुरू की गई है। इससे गया जाकर पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि बस वाराणसी (कैंट) से चन्दौली-सासाराम-औरंगाबाद-शेरघाटी-गया (बिहार) तक जासगी। इस रूट के यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा। वाराणसी स्टेशन से रात 8 बजे चलकर अगले दिन बस शाम 4 बजे गया पहुंचेगी। बस का किराया वाराणसी से बिहार तक 465 रुपये निर्धारित किया गया है। 

लखनऊ से मुजफ्फरनगर बस सेवा शुरू

इसी तरह लखनऊ (आलमबाग बस टर्मिनल) से मुजफ्फरपुर का किराया 862 रुपये है। यह बस लखनऊ से रात 2 बजे चलकर बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तुमकुही, गोपालगंज होते हुए अगले दिन सुबह चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मेरठ से सोनीपत के लिए चलने वाली बसें दिन में तीन फेरे लगाएंगी। यह बस बड़ौत डिपों से सुबह 6:30 बजे, 10:50 बजे और 15:50 बजें चलकर सोनीपत जाएगी। यात्रियों को आवागमन में आ रही परेशानियों को देखते हुए परिवहन निगम ने सोनीपत (हरियाणा) के लिए बस संचालन शुरू करने का फैसला किया है। 

खर्च और समय की होगी बचत

परिवहन मंत्री ने बताया कि उक्त बस संचालन से प्राइवेट व्हीकल पर श्रद्धालुओं की निर्भरता कम होगी, जो कि उनके खर्च और समय को भी बचाएगी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पितृपक्ष में गया जाते है। उनकी सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम ने मंथन किया कि उ0प्र0 से बिहार को जोड़ते हुए बस संचालन किया जाए। यदि सब कुछ ठीक रहा तो उक्त बस संचालन को नियमित करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है।  

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट

यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

Advertisment
Advertisment